Singrauli news : सिंगरौली 5 अपै्रल। जिले के डीईओ दफ्तर से लेकर बीईओ कार्यालय व संकुल केन्द्रों में कार्यरत आउटसोर्स (outsource)के कम्प्यूटर ऑपरेटरों(operators) को 8 महीने से कंपनी एमपी कोन के द्वारा भुगतान नहीं किया जा रहा है। आर्थिक तंगी से जूझ रहे करीब चार दर्जन कम्प्यूटर ऑपरेटर कलेक्टोरेट पहुंच कलेक्टर से फरियाद की है।
Singrauli news : कलेक्टर के यहां शिकायत करते हुए आउटसोर्स के तहत शिक्षा विभाग में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटरों ने कलेक्टर से फरियाद करते हुए बताया कि तीनों विकासखण्ड(Development Section) में तकरीबन 48 कम्प्यूटर ऑपरेटर कार्यरत हैं। जिनका मानदेय 8 महीने से नहीं मिला है।
इसके अलावा इसमें कई ऑपरेटर हैं जिनकी पदांकित संस्था से घर की दूरी 50 से 100 किमी है। पदांकित संस्थान घर से दूरी होने के कारण अधिकांश ऑपरेटर(operator) किराये के मकान में हैं। 8 महीने से मानदेय न मिलने के कारण आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है।
Singrauli news : जबकि ऑपरेटर निर्धारित समयसीमा से अधिकांश समय 14 घण्टे तक ड्यूटी करते हैं इसका लेखा-जोखा कहीं नहीं रहता और न ही कम्पनी(Company) के द्वारा ओवर ड्यूटी का भुगतान किया जाता है।
उनका आरोप है कि ईपीएफ एवं ईएसआईसी की कटौती हम लोगों के वेतन से की गयी है किन्तु हम लोगों के खाते में समायोजित नहीं की गयी है। जब ऑपरेटर वेतन या अपनी समस्याओं(the problems) के संबंध में सेवा प्रदाता कंपनी एमपी कोन से बात की जाती है
Singrauli news : तो उनके द्वारा कोई न्याय संगत जबाव नहीं मिलता और न ही कोई कार्रवाई की जाती है। अपनी समस्या के संबंध में कई बार वरिष्ठ अधिकारियों(officials) को भी अवगत कराया गया। किन्तु आज तक वेतन भुगतान नहीं किया गया। मानदेय भुगतान से वंचित ऑपरेटरों ने कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराया है।