SINGRAULI NEWS – नगर पालिक निगम सिंगरौली के नवीन सभागार में विश्व पर्यावरण दिवस के पूर्व संध्या पर सिंगल यूज़ प्लास्टिक प्रतिबंध की जागरूकता कार्यशाला का आयोजन प्रदूषण बोर्ड और निगम के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला न्यायालय से एडीजे अभिषेक सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अतुल सेन(जिला लीगल एड ऑफिसर),मुकेश श्रीवास्तव(प्रदूषण बोर्ड क्षेत्रीय अधिकारी),अधिवक्ता अवनीश दुबे उपस्तिथ रहे।
कार्यशाला में उपस्थित सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों, व्यापार संगठनों,आवसीय संघो,प्लास्टिक विक्रेताओं को एडीजे अभिषेक सिंह,अतुल सेन,मुकेश श्रीवास्तव ने सम्बोधित किया वही उद्बोधन में स्वच्छ भारत अभियान के ब्रान्ड़ एम्बेसडर डॉ डीके मिश्रा,इंदु बाला,व्यापार संगठन अध्यक्ष राजाराम केशरी ने उपस्थित संस्था प्रतिनिधियों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग न करने हेतु अपील किया।
एडीजे श्री सिंह ने अपने उद्बोधन में बताया कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग नही करना चाहिए ये हम सब जानते हैं लेकिन अब इसे अपने व्यवहार में लाने की जरूरत है जिससे हम प्राथमिक तौर पर पर्यावरण के हितों में योगदान कर सकते हैं।
उपस्थित संस्थाओ में टीम युवा टास्क फोर्स, समृद्धि सोसाइटी,नारी शक्ति एक नई पहल,सुसंस्कार सोसल डिवेलपमेंट,विंध्यांचल सोसाइटी के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए वही जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक राजकुमार विश्वकर्मा, सिताडेल प्रोजेक्ट मैनेजर रावेंद्र सिंह,स्वच्छ भारत अभियान नोडल अधिकारी व्ही बी उपाध्याय, आईईसी मैनेजर आशीष शुक्ला, स्वच्छता निरीक्षक सन्तोष तिवारी व जितेंद्र सिंह,प्रदूषण बोर्ड से बिजेंद्र गहरवार, रामदास पाण्डेय, टीपी साकेत,सुधांशु त्रिपाठी,आलोक राय, अरविंद सावले और जिला न्यायालय से अधिवक्ता सुमित तिवारी व आयुषी शुक्ला सहित निगम के अधिकारी/कर्मचारी व आईईसी टीम की प्रमुख उपस्थिति रही जिनका आभार प्रदर्शन श्री व्ही बी उपाध्याय ने किया।