सिंगरौली – सिंगरौली जिले के बैढन स्थित टांकीज चौक पर अब तक यूरीनाल अथवा शौचालय की व्यवस्था नही हो सकी है जिस कारण यहाॅ के जिस स्थानीय लोगो एवं व्यवसाईयो से जुडे लोगो को काफी मुश्किलों का सामना करना पड रहा है।
टाकीज चौक पर बैंड बाजा से जुडे लोग अपना वर्षो से व्यवसाय कर रहे है, जिस कारण अब उन्हे एवं उनके ग्र्राहको को काफी समस्याओ का सामना करना पडता है।
मंदिर के सामने कर रहे पेशाब
टांकीज चैक पर स्थित व्यवसाई को यूरीनाल एवं शौचालय न होने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है, वही कुछ व्यवसाई एवं उनके यहाॅ आये ग्राहक हनुमान मंदिर के सामने गली में ही पेशाब कर देते है जिस कारण पुजा पाठ करने आये श्रद्वालुओ को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है।
स्थानीय लोगो ने जिला प्रशाशन से अनुरोध किया है कि टांकीज चौक पर एक यूरीनाल एवं सुलभ काम्पलेक्स का निर्माण कराने का कष्ट करे जिससे यहाॅ के व्यवसाईयो को कुछ राहत मिल सके।
