Singrauli news : शुक्रवार दोपहर सिंगरौली जिले के बरगवां(Bargawan) थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा है।
Singrauli news : स्थिति बिगड़ती देख निकटवर्ती थानो से पुलिस बल बुला लिया गया है। वहीं घटना स्थल पर 500 के करीब ग्रामीण(Rural) जूटे हैं, जिन्होंने एक वाहन को भी आग के हवाले कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 11:30 पर एक हाईवाअनियंत्रित होकर गोंदवाली कोलयार्ड(collyard) के समीप बने एक झोपड़ी में जा घुसा।
Singrauli news : इस घटना में वहां बैठे जितेंद्र तिवारी नामक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने प्रशासन(Administration) के विरुद्ध नारेबाजी (sloganeering)शुरू कर दी।
स्थिति बिगड़ती देख बरगवां पुलिस बल के साथ गोरबी चौकी प्रभारी शीतला यादव सदल बल घटनास्थल पर पहुंच गई। मगर ग्रामीणों(the villagers) का आक्रोश बढ़ता जा रहा था।
Singrauli news : दुर्घटना के बात आग की तरह फैली और धीरे-धीरे वहां करीब 500 ग्रामीणों ने उपद्रव शुरू कर दिया उन्होंने एक (tension loader)को भी आग के हवाले कर दिया है।
Singrauli news : बेकाबू स्थिति को संभालने के लिए एसडीओपी राजीव पाठक एवं मोरवा निरीक्षक यू पी सिंह भी दल बल के साथ घटनास्थल पर रवाना हो गए हैं। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण(stressful) बनी हुई है।