Singrauli news : सिंगरौली 8 अप्रैल । कोतवाली(police station) थाना के सासन चौकी अंतर्गत सिद्धीकला गांव में तालाब में नहाने गये तीन मासूमों की जल समाधि हो गई है। इस घटना की खबर जैसे ही परिजनो को लगी तो पैर तले से मानो जमीन खिसक गई हो। यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई।
तत्काल उक्त घटना की जानकारी सासन चौकी पुलिस को दी गई। जहां मौके पर डिप्टी कलेक्ट(Collector) राजेश शुक्ला, नायब तहसीलदार प्रीती सिंह, टीआई अरुण पाण्डेय, चौकी प्रभारी संदीप नामदेव अपने दल बल के साथ पहुंचे। यह घटना शुक्रवार की सुबह तकरीबन 10 बजे की बताई जा रही है।
Singrauli news : इस हृदय विदारक(Disruptive ) घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है। घटनाओं की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बच्चों के शव तालाब से निकालकर पीएम कराने की तैयारी में जुट गई । पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शासन चौकी के सिद्धीकला(Accomplishment) गांव में बने तालाब में तीनों बच्चे नहाने गए थे। सभी बच्चे एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। आज करीब 11 बजे सुनील कुमार केवट उम्र 9 वर्ष एवं अजीत कुमार केवट उम्र 7 वर्ष पिता मनीराम केवट एवं संदीप कुमार केवट पिता महेश केवट उम्र 8 वर्ष नहाने गए थे।
Singrauli news : जहां तालाब के गहरे पानी में चले जाने के कारण तालाब में डूब जाने से तीनों की मौत हो गई। इधर बच्चों के परिजनों खुद जब दोपहर तालाब के समीप नहाने गये तो बच्चों (children)के कपड़े देख आशंका जाहिर किया कि बच्चे नहाकर घर चले गये होंगे और परिजन घर चले गये लेकिन घर में बच्चों के न होने पर फिर तालाब वापस आये और ढूंढना शुरू किया। इसके पश्चात तालाब में घुसकर खोजने लगे।
जब तक परिजन उन्हें बचाने पहुंचे तब तक तीनों बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो चुकी थी। वहीं मौके पर डिप्टी कलेक्टर राजेश शुक्ला, नायब तहसीलदार प्रीती सिंह, टीआई अरूण कुमार पाण्डेय (Arun Kumar Pandey)एवं चौकी प्रभारी संदीप नामदेव पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंच सूचना पर सासन पुलिस मौके से पहुंच तीनों शवों को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय रवाना कर दिया।
Singrauli news : बच्चों के परिजन बदहवाश हालत में
इस हृदय विदारक हादसों के बाद सिद्धीकला गांव में मातम पसरा हुआ है। गांव के ही तालाब में केवट परिवार के तीन बच्चों की तालाब में डूबने से असमय मौत से पूरे परिवार में मातम छाया है। परिजनों को भरोसा(Reliance) ही नहीं हो पा रहा है कि सुबह तक घर में खेल रहे बच्चे
दोपहर में उन्हें छोड़कर चले गए। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। दो मासूम सगे भाई बताए जा रहे हैं। वहीं अब परिवार वाले अपने घर के छोटे बच्चों को समझा रहे हैं कि तालाब में नहाना खतरनाक(Dangerous) हो सकता है।
Singrauli news : बुझ गया घर का चिराग
कोतवाली थाना क्षेत्र के शासन चौकी अंतर्गत सिद्धीकला गांव में तालाब में डूबने से हुई तीन मासूमों की जल समाधि के बाद गांव का माहौल गमगीन हो गया है। बताया जाता है कि संदीप केवट पिता महेश केवट(Father Mahesh Kewat) अपने पिता का एकलौता बच्चा था। इस हृदय विदारक
Singrauli news : घटना अपने घर के चिराग को बुझा दिया है। वही मनीराम(Maniram) के दो मासूम बच्चे आदित्य व सुनील की भी जल समाधि हो गई है। इस घटना के बाद क्षेत्र के लोग ढाढस बनाने में जुटे हुए हैं।