SINGRAULI : बरगवां से चलकर जबलपुर को जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस 9 से 18 एवं बरगवां से कटनी जाने वाली मेमू ट्रेन कल 9 से 17 नवम्बर तक बंद रहेंगी।
रेलवे विभाग के एटीएम (सीएचजी एण्ड टीटी) दीपक गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे के दोहरीकरण कार्य के चलते गाड़ी संख्या 11652 SINGRAULI से जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 10 से 18 तक,11651 जबलपुर- SINGRAULI इंटरसिटी 9 से 17 नवम्बर तक एवं गाड़ी संख्या 6623 कटनी-बरगवां मेमू 10 से 17 नवम्बर व 6624 बरगवां से कटनी मेमू 10 से 17 नवम्बर तक बंद रहेंगी।
इसके अलावा गाड़ी संख्या क्र.22166 SINGRAULI -भोपाल एक्सप्रेस 15 व 17, 22165 भोपाल- SINGRAULI एक्सप्रेस 13 व 17 एवं 22167 SINGRAULI -निजामुद्दीन एक्सप्रेस 13 नवम्बर, 22168 निजामुद्दीन- SINGRAULI एक्सप्रेस 15 नवम्बर, 19608 मदार-कोलकाता एक्सप्रेस 8 व 15, 19607 कोलकाता-मदार एक्सप्रेस 11 व 18 को रद्द की गयी हैं।