सिंगरौली (जमुना सोनी) बैढन मध्य प्रदेश निकाय राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के आदेशानुसार नगर पालिक निगम सिंगरौली क्षेत्र के 45 वार्डो में जो लोग 18 वर्ष पूर्ण कर चुके हैं या नया नाम जोड़ने, नाम सुधरवाने एवं कटवाने और दावा आपत्ति आज दिनांक 04/04/2022 से लेकर 11/04/2022 तक अपने – अपने नजदीकी वोटिंग पोलिंग बूथ व विद्यालय में जाकर वार्ड प्रभारी, बीएलओ और प्राधिकृत अधिकारियों से संपर्क कर नया नाम जुड़वाये, सुधरवाये, कटवाये और आपत्ति दर्ज करवाये ।
नाइट पार्टी के लिए ट्राई करें यह आउटफिट आपके लिए रहेंगे परफेक्ट
आज हम आपके लिए बेहद खूबसूरत और लाजवाब डिजाइन की आउटफिट लेकर आए हैं जिन्हें अगर आप नाइट पार्टी में...