SINGRAULI 2 मार्च। चितरंगी थाना क्षेत्र के ग्राम खैरा में निर्माणाधीन पानी की टंकी से बांस- बल्ली निकालते समय पैर फिसलने के कारण एक श्रमिक नीचे गिर पड़ा जहां उसकी दर्दनाक मौत हो गई जिस वक्त या घटना हुई है मृतक का पुत्र प्रत्यक्षदर्शी था अपने पिता को तड़पते देख वह बदहवास हालत में पहुंच गया । वही ठेकेदार की भी घोर लापरवाही सामने आई है।
घटना के संबंध में चितरंगी पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक खैरा पंचायत में नल जल योजना के तहत निर्माणाधीन पानी की टंकी से बांस- बल्ली हटाने रामजी चौधरी पिता मंगल चौधरी उम्र 42 वर्ष निवासी मतहवा थाना ठाकरह जिला पश्चिम चंपारण बिहार आज 3 बजे चढ़ा हुआ था ।
जहां अचानक उसका पैर फिसल गया और वह करीब 40 फ ीट नीचे गिर पड़ा । जिस वक्त यह हादसा हुआ मृतक का पुत्र भी नीचे काम कर रहा था । पिता को गिरते व लहूलुहान होते देख शोर- शराबा करते हुए चिल्लाने लगा । स्थानीय खैरा के रहवासी घटनास्थल पहुंच बचाव कार्य में जुट गए लेकिन तब तक में रामजी चौधरी की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना चितरंगी पुलिस को दी गई जहां मौके पर चितरंगी पुलिस पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुए जांच पड़ताल जांच जुट गई है।
बेटा बदहवास, ठेकेदार की लापरवाही
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मृतक रामजी चौधरी बिना हेलमेट व सुरक्षा सामग्री के साथ ही निर्माणाधीन पानी की टंकी पर चढ़ा था । आरोप है कि संविदा कार की लापरवाही से चौधरी की जान गई है। यदि हेलमेट व अन्य सुरक्षा सामग्री रामजी चौधरी पहना होता तो शायद आज उसकी जान ना जाती । वही अपने पिता को जमीन पर तड़पते देख 19 वर्षीय पुत्र बदहवास हालत में है । स्थानीय तुरंत उसे अस्पताल भिजवाने की व्यवस्था करने लगे। राम जी चौधरी के मौत की वजह संविदा कार को ठहराया जा रहा है।