पांच साल की गारंटी अवधि समाप्त होने के चार साल पूर्व ही करीब साढ़े 4 करोड़ रूपये की लागत से बनी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क गोड़हा में दरार पडऩे लगी है।
बताया जा रहा है कि इस मार्ग में एक भी भारी वाहन अब तक नहीं गुजरे हैं फिर भी मुख्य बस्ती में सड़क फट गयी है।
जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत पिपरवान-खैरा रोड से गोड़हा मार्ग की लंबाई करीब 1.85 किमी के निर्माण के लिए म.प्र.ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन इकाई क्र.1 बैढऩ के निर्माण पैकेज क्रमांक एमपी 5073 लागत 4 करोड़ 42 लाख पूर्णता, कार्य पूर्णता दिनांक 10 मार्च 2021 एवं संधारण पूर्णता दिनांक 10 मार्च 2026 तय है।
लेकिन आरोप है कि गुणवत्ताविहीन कार्य के कारण उक्त सड़क कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गयी है। साथ ही कहीं-कहीं सड़क सिकुड़ गयी है। निर्धारित प्राक्कलन के अनुसार कहीं-कहीं कार्य नहीं कराया गया है। आरोप लगाया गया है कि वर्षों से पदस्थ चर्चित सहायक यंत्री का संविदाकारों से सांठ-गांठ है।
जिसके कारण गुणवत्ताविहीन कार्य कराया जा रहा है। यहां के नागरिकों का कहना है कि जब इस मार्ग में हैवी वाहन नहीं गुजरे फिर भी सड़क क्यों क्षतिग्रस्त होने लगी। निर्माण कार्य में कहीं न कहीं गड़बड़ी हुई है। नागरिकों ने इस ओर कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराया है।