Sonbhadra News – एनसीएल की जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से निर्मित तीन कबाड़ दुकानों पर नोटिस चस्पा कर चेतावनी दी गई है कि समय रहते जमीन को खाली कर दें नहीं तो बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण गिरा दिया जाएगा।
Sonbhadra News – एनसीएल बिना परियोजना की भू एवं राजस्व विभाग द्वारा अवैध रूप से बीना शिव मंदिर गेट के पास अतिक्रमण कर कबाड़ दुकान संचालक अजय कबाड़ी, सुरेश सोनकर और सुभाष को जमीन खाली करने का नोटिस दिया गया है।
Sonbhadra News – नोटिस में एनसीएल बिना प्रबंधन ने चेताया है कि एनसीएल की जमीन पर कब्जा हटा लें, नहीं तो बुलडोजर चलाकर कब्जामुक्त कार्रवाई की जाएगी। बीना, शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर बीना स्टेडियम के सामने शिव मंदिर गेट समीप अवैध अतिक्रमण कर वर्षों से कबाड़ दुकान रहवासी इलाके के बगल में संचालित होती है।
Sonbhadra News – जिसके कारण आसपास के मुहल्लों के नौनिहालों पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। सूत्रों की माने तो हाल ही में कबाड़ दुकान संचालकों द्वारा कच्चे निर्माण को पक्का कराया गया है और साथ ही दुकान को अनाधिकृत रूप से विस्तार दिया गया है।
KBC 14 updates – 50 लाख के सवाल पर अटके सत्यनारायण, क्या आप जानते हैं इसका जवाब?
विगत दिनों एनसीएल की विभिन्न परियोजनाओं द्वारा एनसीएल की जमीनों पर जबरन कब्जा कर बनाए गए अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़े पैमाने पर कब्जामुक्त अभियान चलाया गया था। जिसमें करोड़ों की जमीन अतिक्रमण से खाली कराई गई थी।

