भोपाल। नीट पीजी काउंसलिंग में देरी के चलते देशभर में चल रही रेजीडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल खत्म हो गई है और वह काम पर लौट आये हैं। इस हड़ताल में गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल के जूनियर डॉक्टर भी शामिल हुए थे। उन्होंने भी हड़ताल खत्म कर काम शुरू कर दिया है।
केन्द्र सरकार ने जल्द ही काउंसलिंग कराने को कहा है इस कारण हड़ताल खत्म कर दी है। हालांकि, काउंसलिंग में देरी के चलते पीजी प्रथम वर्ष के जूनियर डाक्टरों के नहीं आने की वजह से मरीजों को हो रही परेशानी को देखते जूनियर रेजीडेंट्स को पदस्थ करने की मांग की है। फेडरेशन आफ रेजीडेंट डाक्टर्स एसोसिएशन (फोर्डा) में हड़ताल शुरू की थी।
इसके समर्थन में जीएमसी में भी हड़ताल चल रही थी। फोर्डा ने मांग की थी कि केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट में जल्द अपना पक्ष रखे जिससे काउंसलिंग में लगी रोक हट सके। बता दें इस साल कारोना के चलते पहले तो नीट पीजी परीक्षा में देरी हुई। अब आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में प्रकरण विचाराधीन होने की वजह से काउंसलिंग रुकी है।
जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरविंद मीणा ने कहा कि प्रथम वर्ष के जूनियर डॉक्टरों की जगह जूनियर रेजीडेंट्स या मेडिकल आॅफिसर को पदस्थ किया जाए।