चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र संकाय के प्राचार्य को विभिन्न समस्याओं को लेकर छात्र प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंपा।
चित्रकूट विश्वविद्यालय के छात्र प्रतिनिधि मंडल ने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर प्राचार्य राजेश सिन्हा को ज्ञापन सौंपा। विश्वविद्यालय के छात्र प्रतिनिधि ओमराज तिवारी ने बताया कि किसी भी प्रकार की कक्षाएं नही लग रही हैं चाहे वो 60 प्रैक्टिकल, 40 थ्योरी या प्रयोगशाला की कक्षाएं हो इस पर कोई ध्यान नहीं है तथा रिजल्ट को समयानुसार घोषित किया जाए साथ ही परीक्षाओं के प्रश्नपत्र दोनों माध्यमों हिंदी अंग्रेजी से उपलब्ध कराया जाए ताकि विद्यार्थियों को कोई समस्या न हो।
छात्र प्रतिनिधि मंडल ने मांगें पूर्ण न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी। ज्ञापन में मुख्य रूप से विश्वविद्यालय के छात्र प्रतिनिधि ओमराज तिवारी नभजीत गुर्जर अम्बुज बागरी अभिमन्यु मिश्रा जानवी सिन्हा सत्यम गौतम विपिन पांडेय कृति शुक्ला, आयुषी नामदेव अमन सिंह वीरेंद्र पांडेय विवेक उपाध्याय सूरज तिवारी रितेश त्रिपाठी, शोलोक चौबे मधुकर नारायण शालनी गौतम अंजलि केशरवानी, विक्रांत मिश्रा, प्रदुम्न कुमार अंकित शुक्ला, प्रवीण कुमार, भास्कर कुमार, मनीष गुप्ता, धर्मेंद्र सिंह आदि विद्यार्थी बन्धु उपस्थित रहे।