Sunita Baby – हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी: हरियाणवी डांसर सुनीता बेबी ( Sunita Baby ) की लोकप्रियता अब बहुत तेजी से बढ़ रही है. सुनीता बेबी की पॉपुलैरिटी ( Popularity ) का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि उनका हर डांस वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है.
वह गाना चाहे पुराना हो या नया, देखते ही देखते वायरल हो जाता है. इस वीडियो में सुनीता बेबी ( Sunita Baby ) हिंदी गाने ‘गोर तन से सरकता जाए, दुपट्टा को हटा गोए’ पर डांस करती नजर आ रही हैं. उनका यह वीडियो रैनिलेस्टर ( ranilister ) नाम के यूट्यूब चैनल पर पब्लिश हुआ है।

जो खूब वायरल हो रहा है. सुनीता बेबी ( Sunita Baby ) ने अपने डांस से इंटरनेट पर सनसनी ( sensation ) मचा दी है. सुनीता बेबी भी डांस का लुत्फ उठा रही हैं. गाने में बेबी ब्लैक सूट में सुनीता क्यूट लग रही हैं।
सुनीता बेबी ( Sunita Baby ) के कई डांस वीडियो वायरल हो रहे हैं. स्वप्ना चौधरी की तरह सुनीता बेबी भी स्टेज पर डांस कर रही हैं. सुनीता बेबी का डांस बेहद एनर्जेटिक है.
Sunita Baby अपने जोक्स से फैंस का खूब मनोरंजन कर रही हैं. सुनीता बेबी का गाना सोशल मीडिया ( social media ) पर वायरल हो गया और उनकी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई. इस वीडियो को बार-बार देखा जा रहा है.
इस वीडियो को 35,000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। लोगों ने इस वीडियो को खूब शेयर और लाइक किया है.
वहीं फैन्स ने खूब कमेंट भी किए. एक यूजर ने लिखा- स्वप्ना फैल गई, दूसरे यूजर ने लिखा- हॉट डांस. इस तरह के कई कमेंट्स ( Comments ) फैंस ने किए हैं.
