Tata Tigor – टाटा टिगोर (Tata Tigor) पसंद करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, कंपनी ने इसका नया डुअल कलर वैरिएंट लॉन्च किया है। इसकी बॉडी को ओपल व्हाइट और रूफ को ब्लैक कलर दिया गया है। टाटा टिगोर (Tata Tigor) पसंद करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, कंपनी ने इसका नया डुअल कलर वैरिएंट लॉन्च किया है। इसकी बॉडी को ओपल व्हाइट और रूफ को ब्लैक कलर दिया गया है।
डुअल कलर टोन ने इस सेडान की खूबसूरती को ज्यादा बढ़ा दिया है। Tata Tigor ये टिगोर का दूसरा डुअल-टोन एक्सटीरियर शेड है। इससे पहले कंपनी मैग्नेटिक रेड बॉडी के साथ ब्लैक रूफ का ऑप्शन लॉन्च कर चुकी है।

अब इस सब-फोर मीटर सेडान को दो डुअल-टोन कलर ऑप्शन के साथ तीन सिंगल कलर ऑप्शन डीप रेड, एरिजोना ब्लू और डेटोना ग्रे शामिल हैं। ब्लैक रूफ के ऑप्शन वाली टिगोर अपने सेगमेंट में पहली सेडान भी है।
Tata Tigor – डुअल-टोन टिगोर का इंजन और फीचर्स
टाटा टिगोर के इस वैरिएंट में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 86PS का मैक्सिमम पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑप्शनल 5-स्पीड AMT के साथ जोड़ा गया है।
इसमें 5-स्पीड MT के साथ CNG किट ऑप्शन भी मिलता है, जो 73PS का पावर और 95Nm का पीक टॉर्क बनाता है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबल मारुति सुजुकी डिजायर, होंडा अमेज और हुंडई ऑरा से होता है।
टाटा ने इस डुअल-टोन एक्सटीरियर वाली सेडान के इक्युपमेंट में किसी तरह छेड़छाड़ नहीं की है। इसमें 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, पुश-बटन स्टार्ट / स्टॉप, रेन-सेंसिंग वाइपर और ऑटो-हेडलाइट्स जैसे फीचर्स मिलेंगे।
सेफ्टी के लिए इसमें डुअल एयरबैग, ABS के साथ EBD और रिवर्सिंग कैमरा दिया है। टिगोर की कीमत शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपए से 8.59 लाख रुपए तक हैं।

Tata Tigor – इसी महीने CNG मॉडल भी लॉन्च किया
टाटा मोटर्स ने इसी महीने Tigor XM iCNG वैरिएंट भी लॉन्च किया था। आईसीएनजी टेक्नोलॉजी ने अपने-अपने सेगमेंट में टियागो और टिगोर की बिक्री को आगे बढ़ाने काफी मदद की है।
इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.40 लाख रुपए है। इस वैरिएंट में 4 स्पीकर सिस्टम वाला हरमन टीएम इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर विंडो, सेंट्रल लॉकिंग, रियर पार्किंग सेंसर जैसे कई फीचर्स दिए गए है।
टिगोर अपने सेगमेंट में 21% मार्केट शेयर के साथ देश में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान बनकर कंपनी की ग्रोथ में बड़ा योगदान दिया है। ये देश की एकमात्र ऐसी सेडान है जो पेट्रोल, इलेक्ट्रिक और CNG ऑप्शन के साथ आती है।

Also Read – New Bullet – अब नए अवतार में दिल जितने आ गयी नई Royal Enfield,बेहतरीन लुक
Also Read – Singrauli – मजनुओं के छूटे पसीने, खानी पड़ी हवालात की हवा
Also Read – Urfi Javed – ट्रांसपेरेंट साड़ी पर नहीं पहना उर्फी जावेद ने ब्लाउज, फिर दिखाया अपना बोल्ड अंदाज
Also Read – KBC 14 Updates- 25 लाख के इस सवाल पर हारी डिप्टी कलेक्टर सम्पदा, क्या आप दे पाएंगे जवाब?
Important : अपने आसपास की खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए एवं ज्यादा अपडेट रहने के लिए आप यहाँ Click करके हमारे App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।
Important : हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए यहाँ Click here करें।