सिंगरौली /प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी मीरा देवी कौशन निवासी वार्ड क्रमांक 41 शांति मोहंल्ल नगर पालिक निगम सिंगरौली ने बताया कि मेरा एवं मेरे पाति का पेशा मजदूरी है मुझे प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिया गया। उन्होने बताया कि पूर्व में हमारा घर कच्चा मिट्टी का था। पक्का घर बनाने का मेरा सपना था, जो मजदूरी में मुमकिन नहीं था। लेकिन मेरे सपने को सच कर दिखाया प्रधानमंत्री आवास योजना ने जिसका मुझे लाभ प्राप्त हुआ। होली से पहले आज मुझे घर की सौगात मिलने जा रही है। हमरा सौभग्य है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा हमारा गृह प्रवेश आज कराया जा रहा है।
उन्होने कहा कि पहले कच्चे घर में बरसात और सर्दियों में अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब पक्के घर में हम और हमारे बच्चे सुकून से रह रहे हैं। आवास एवं आवास निर्माण का पूरा पैसा मुझे प्राप्त हो गया है। हमारा सपना साकार हो गया है, इसके लिये हम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द मोदी मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आभारी हैं। जिन्होंने गरीबों को उनके सपने को पूरा करने का अवसर दिया। उन्होने कहा कि आज उनके कारण ही हम पक्के मकान में रह रहे हैं शौचालय का लाभ भी मुझे प्राप्त हुआ है। जिसके कारण हम हमारा परिवार शौंच के लिए बाहर नहीं जाते हैं और हम अपने को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उज्वला योजना से मुझ जैसे गरीबो को अब चूल्हा नही फूकना पड़ता सरकार द्वारा चलाई जा रही बहुत सारी योजनाओं का लाभ भी हमें मिल रहा है ।
SINGRAULI : सिंगरौली मे जगह चल रहे सौंदरीकरण के कार्य
SINGRAULI : बैढ़न नगर पालिक निगम सिंगरौली नवागत आयुक्त सतेन्द्र सिंह धाकरे के दिशा निर्देशन मे नवागत उपायुक्त एवं स्वच्छता...