सिंगरौली जिले के कोतवाली थाना इलाके में बस स्टैंड के पास कुछ लोगों ने युवक के ऊपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। काफी देर तक लोग तमाशा देखते रहे लेकिन किसी ने भी युवक को बचाने की कोशिश नही की। फिलहाल वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
सिंगरौली – बैढन थाने से चंद कदमो पर बिना नम्बर अपाची गाड़ी से आये कुछ युवकों ने एक युवक के ऊपर कर दिया प्राणघातक हमला,लात घूसो सहित डंडों से करते रहे 5 मिनट तक युवक से मारपीट@CollectorSGL @singrauli_sp @IG_Rewa pic.twitter.com/arRUlrOyxV
— Vijay Kumar Verma (@vijay_ibc24) July 16, 2022
मामला सिंगरौली जिले के बैढ़न कोतवाली थाना के बस स्टैंड के पास का है जहां एक युवक के ऊपर कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। प्राणघातक हमला करने वाले लोग बाइक से आए थे और अचानक हमला कर दिया । कई मिनटों तक युवक की बेरहमी के साथ पिटाई की और वहां पर स्थित लोग वीडियो बनाते रहे, लेकिन किसी ने हिम्मत दिखाते हुए युवक को पीटने से नहीं रोका। फिलहाल शिकायत के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई और आरोपी अभी फरार है।
सिंगरौली – बैढन थाने से चंद कदमो पर बिना नम्बर अपाची गाड़ी से आये कुछ युवकों ने एक युवक के ऊपर कर दिया प्राणघातक हमला,लात घूसो सहित डंडों से करते रहे 5 मिनट तक युवक से मारपीट@CollectorSGL @singrauli_sp @IG_Rewa pic.twitter.com/arRUlrOyxV
— Vijay Kumar Verma (@vijay_ibc24) July 16, 2022