सिंगरौली, रेत का अवैध परिवहन करते हुए टास्क फोर्स की टीम ने दो ट्रैक्टर वाहन को पकड़ा है। वाहनों को सुरक्षार्थ थाने में खड़ा कराया गया है।
आरोपियों के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई किया है। अवैध कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत टास्क फोर्स की टीम में शामिल राजस्व, माइनिंग व पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है। गढ़वा टीआई मनोज सोनी ने बताया कि शनिवार की देर रात टास्क फोर्स की टीम भ्रमण कर रही थी।
इस दौरान सोन नदी के किनारे बड?म घाट से अवैध रेत खनन व परिवहन में संलिप्त ट्रैक्टर वाहन क्रमांक यूपी 64 एके 7245 व दूसरा बिना नंबर का ट्रैक्टर वाहनों को टीम ने जब्त कर लिया। टीम को देखते ही ट्रैक्टर वाहन चालक पहले ही वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए थे। हालांकि टीम की ओर से वाहनों को थाने में खड़ा कराया गया है।
बताया गया है कि इस दौरान टीम लगातार सक्रिय है। अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला जारी है।