UP (यूपी) विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बड़ा ऐलान किया है।
शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, सपा प्रमुख ने घोषणा की कि अगर सपा-आरएलडी सरकार सत्ता में आती है, तो 10 रुपये में भरपेट खाना खिलाया जाएगा। वहीं, सांड के हमले में अगर किसी की मौत हो जाती है तो उसे पांच लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा।
अखिलेश ने गाजियाबाद में सपा-आरएलडी के संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए यह बात कही। उस वक्त सपा प्रमुख ने बीजेपी पर भी निशाना साधा था।उन्होंने कहा, ‘सपा सरकार बनने के बाद समाजवादी कैंटीन, समाजवादी किराना स्टोर बनाए जाएंगे। जहां गरीब श्रमिक, पैदल चलने वाले, बेघर लोगों को राशन और अन्य सामान सस्ती कीमत पर मिल सकेगा। इस कैंटीन में आपको एक प्लेट भोजन 10 रुपये में मिलेगा।
Read More : Nirbhaya को न्याय दिलाने वाली Lawyer Seema Samridhi की राजनीति में Entry
बीजेपी पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि इस चुनाव में बाजेपी गाजियाबाद के गाजीपुर बॉर्डर से लेकर पूर्वांचल के गाजीपुर तक में साफ हो जाएगी। सपा-रालोद गठबंधन विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रहा है।
Read More : Coal India कर्मचारियों को मिली दोहरी खुशी, Salary और DA वृद्धि…
जयंत चौधरी के साथ गठबंधन को लेकर बीजेपी की तरफ से किए जा रहे हमले पर भी अखिलेश ने जोरदार पलटवार किया। अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे खुशी है इस बात की, कि हम और जयंत चौधरी, दोनों मिलकर किसानों की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा- “अगर कोई निगेटिव पॉलिटिक्स कर रहा है तो बीजेपी कर रही है। हम दोनों लोग नकारात्मक पॉलिटिक्स खत्म करना चाहते है… हम सब एक हैं और गंगा-जमुनी तहजीब को आगे ले जा कर खुशहाली का रास्ता तय करना चाहते हैं। सपा सरकार बनते पर 15 दिनों में गन्ना किसानों का बकाया भुगतान हो जाएगा”।
बता दें कि पश्चिमी यूपी में बीजेपी किसान आंदोलन और सत्ता विरोधी लहर के कारण परेशान दिख रही है। यही कारण है कि खुद गृहमंत्री अमित शाह जाटलैंड में भाजपा की कमान संभाले हुए हैं। उन्होंने जयंत चौधरी को भी अपने साथ आने के लिए पिछले दिनों न्योता दिया था। जिसपर आरएलडी प्रमुख ने टका सा जवाब दे दिया था।