Urfi Javed – वहीं उर्फी जावेद अपने फैशन सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं. उर्फी का अद्भुत पहनावा उन्हें दूसरों से अलग और अलग बनाता है। लेकिन हाल ही में उर्फी जावेद ने पहली बार सलवार सूट पहनने को लेकर सुर्खियां बटोरीं। उर्फी का नया अंदाज देख सोशल मीडिया यूजर्स भी उनकी तारीफ करने में लगे हैं.
दरअसल उर्फी जावेद हमेशा ही अजीबोगरीब आउटफिट्स में नजर आती हैं. कभी-कभी वह भयंकर कटआउट ड्रेस पहनती हैं। कभी पिन से बने कपड़े, कभी कैंडी से बने कपड़े, तो कभी बोरे से बने कपड़े।

जिसके चलते वह ट्रोलर्स के निशाने पर भी हैं। इस बीच अब पहली बार लोगों को उर्फी सूट या सादे कपड़ों में देखा गया है। उर्फ उर्फ़ के साथ जो हुआ उसे देखकर उनके फैंस हैरान हैं?
सलवार- सूट पहनकर की गणेश वंदना
कैप्शन में लिखा ये
लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स
भगवत गीता के साथ भी हो चुकीं स्पॉट
सलवार- सूट पहनकर की गणेश वंदना
इतना ही नहीं इस ड्रेस में उर्फी जावेद ( Urfi Javed ) गणेश वंदना गा रही हैं। उर्फी ने खुद सोशल मीडिया पर इसका वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो गणेश वंदना गा रही हैं।
वीडियो में उर्फी सफेद और गुलाबी रंग का फ्लोरल प्रिंट वाला सूट पहने साफ तौर पर नजर आ रही हैं। जिसके साथ उन्होंने गले से दुपट्टा पहन रखा था। उर्फी के बाल खुले हुए हैं और उन्होंने ईयररिंग्स पहने हुए हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में शंकर महादेवन की आवाज में गणेश बंदना (एक दंतया बकरातुंडे गौरीत्ने धिमही) बज रहा है। इसके साथ ही उर्फियो भी गुनगुना रही है।
कैप्शन में लिखा है – Urfi Javed
इस वीडियो को शेयर करते हुए उर्फी ने कैप्शन में लिखा, ‘गणपति बप्पा मोरिया !! आपको बता दें कि यह मेरा इंडियन आइडल ऑडिशन नहीं है, जो जज बनना चाहता है उसे कोर्ट जाना होगा! मैं गा नहीं सकता और मुझे यह पता है।
‘ यह वीडियो शेयर करते ही वायरल हो गया। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को देखने के बाद उर्फी की तारीफ करते नहीं थकते. उर्फी के कपड़े देखकर पहले तो लोग हैरान हो जाते हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके चेहरे से गणेश बंदना सुनकर हैरान भी हो जाते हैं.
लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स – Urfi Javed
कई यूजर्स इस वीडियो पर कमेंट कर उर्फी की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘मुझे आप पर गर्व है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘खूबसूरत ब्यूटी, फॉलो करें ये फैशन।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इसीलिए हम उर्फी से प्यार करते हैं, वह एक खूबसूरत दिल वाली लड़की है।’ इसी तरह और भी कई लोगों ने कमेंट किए।
भगवद गीता के साथ देखा – Urfi Javed
आपको बता दें कि धर्म को लेकर उर्फी जावेद का नजरिया थोड़ा अलग है। वह हिंदू-मुसलमान नहीं मानवता में विश्वास करते हैं। इससे पहले उर्फी जावेद को एक बार भगवद गीता पकड़े देखा गया था। एयरपोर्ट पर उर्फी को भगवद गीता पकड़े देखा गया।
