संगरौली। जिला मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र एवं आईटीसी सुनहरा कल के संयुक्त तत्वाधान में विश्व मृदा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी डॉ.डीके मिश्रा द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ.डीके मिश्रा ने अपने उद्बोधन में बताया कि साल 2002 में अंतरराष्ट्रीय मृदा विज्ञान संघ ने 5 दिसंबर को हर साल विश्व मृदा दिवस मनाने की सिफारिश की थी।
एफएओ के सम्मेलन ने सर्वसम्मति से जून 2013 में विश्व मृदा दिवस का समर्थन किया और 68 वें संयुक्त राष्ट्र महासभा में इसको आधिकारिक रूप से मनाए जाने का अनुरोध किया। वहीं पर वरिष्ठ वैज्ञानिक जय सिंह द्वारा बताया गया कि इस दिवस को मनाने का उदेश्य किसानों के साथ आम लोगों को मिट्टी की महत्ता के बारे में जागरूक करना है।
वैज्ञानिक अधिकारी डॉ.एके चौबे ने कहा कि विश्व मृदा दिवस 2021 की थीम पर्यावरण प्रेमियों से संबंधित है। कार्यक्रम में आए किसानों को उन्नति किस्म का गेंहू एवं मशरूम का बीज वितरित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिंगरौली विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक जय सिंह, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ.अखिलेश चौबे,सतपाल सिंह,कमलेश साहू,रामकरण पाटीदार,शुभम सिंह भदौरिया सहित गणमान्य नागरिक एवं कृषक बंधु मौजूद रहे।