सिंगरौली 14 जून। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज होने लगी हैं। भाजपा, कांग्रेस ने मेयर पद के प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। लेकिन अभी बसपा, आम आदमी पार्टी, सपा, सपाक्स वेट एण्ड वॉच पर है। एक-दो दिन के अंदर महापौर के प्रत्याशियों का ऐलान भी उक्त दलों द्वारा कर दिया जायेगा। वहीं आज पार्षद पद के 10 अभ्यर्थियों ने अपने समर्थकों के साथ उपखण्ड एवं कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंच पर्चा दाखिल किया है। जिसमें युवा कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष सूर्य कुमार द्विवेदी सूर्या भी शामिल हैं। इन्होंने ननि के वार्ड क्र.17 से फार्म भरा है। हालांकि अभी पार्षद पद के टिकट का ऐलान नहीं हुआ है।
दरअसल नगरीय निकाय चुनाव की सरगर्मियां धीरे-धीरे जोर पकडऩे लगी हैं। आज मंगलवार को 10 पार्षद पद के अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है। इस दौरान वार्ड क्र.17 से युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सूर्य कुमार द्विवेदी ने पर्चा दाखिल करने पहुंचे। उनके साथ में पूर्व मेयर रेनू शाह, प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी, इंटक उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह, पुष्पराज सिंह, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष रमाशंकर शुक्ला, मनोज कुलश्रेष्ठ,कांग्रेस नेता लखनलाल शाह,कृष्णा सिंह परिहार, अशोक शाह, संंजय कुशवाहा, गंगा शाह सहित सैकड़ों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
००००००
पार्षद पद के 12 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर धीरे-धीरे सरगर्मियां बढऩे लगी हैं। आज मंगलवार को कुल 10 अभ्यर्थियों ने पार्षद पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। जिसमें 5 पुरूष व 7 महिलाएं शामिल हैं। वार्ड नं.9,13,16,17, 26, 35, 41 से एक-एक महिलाओं एवं वार्ड नं.17, 21, 22, 31 व 36 से एक-एक पुरूषों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। नगरीय निकाय चुनाव नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 18 जून को 3 बजे तक निर्धारित की गयी है।
००००००
आप ने पार्षद प्रत्याशियों के नाम का किया ऐलान
आम आदमी पार्टी सिंगरौली के जिलाध्यक्ष ने आज पार्षद पद के प्रत्याशियों का ऐलान किया है। जिसमें वार्ड क्र.1 से निशा सिंह, 2 से गिरजा प्रसाद प्रजापति, 3 से नीतू कुमारी विश्वकर्मा, 6 से बबलू रावत, 7 से मिश्रीलाल साकेत, 8 से पूजा पुरोहित, 9 से इन्द्रजीत कौर, 10 से बृहस्पति खैरवार, 11 से बिट्टी देवी, 13 से चरणजीत कौर, 15 से अर्चना विश्वकर्मा, 16 से आराधना दुबे, 17 से संध्या सिंह, 18 से राधा शाह, 20 से किरन वर्मा, 21 से रामकृपाल वर्मा, 22 से चम्पा देवी, 24 से शिव कुमारी कुशवाहा, 25 से ममता देवी, 26 से रामरती शाह, 29 से बिहारीलाल शाह, 33 से रूकमून देवी प्रजापति, 34 से जितेन्द्र यादव, 35 से ज्योति वर्मा, 36 से राजेश सिंह चौहान, 38 से राजेश कुमार शाह व 40 से अनीता वैश्य एवं वार्ड क्र.41 से इन्दु सोनी के नाम का ऐलान किया है। सूची का अनुमोदन प्रदेश कार्यालय प्रभारी आप पार्टी भोपाल के द्वारा किया गया है।
०००००
रानी अग्रवाल चुनावी जंग में कूदने की तैयारी में
आम आदमी पार्टी से मेयर प्रत्याशी कौन होगा अभी अटकलों का दौर चल रहा है। आप प्रदेश नेतृत्व भाजपा के बागी नेताओं पर जहां निगाहें टिका रखा है तो वहीं मंगलवार की दोपहर के बाद भाजपा प्रत्याशी के नाम का ऐलान होते ही राजनैतिक समीकरण गरमा गया है। सूत्र बता रहे हैं कि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रानी अग्रवाल एक बार फिर से मेयर पद के लिए आप पार्टी से किस्मत आजमा सकती हैं। उन्होंने आज नवभारत से चर्चा करते हुए कहा कि यदि प्रदेश नेतृत्व से हरी झण्डी मिल जायेगी तो चुनाव लड़ सकती हूॅ। उनका मानना है कि ननि अनारक्षित मेयर सीट में भाजपा ओबीसी चन्द्र प्रताप विश्वकर्मा को मैदान में उतार दिया है। जिसके कारण सामान्य वर्ग के मतदाताओं नाराजगी बढऩे लगी है और इसका फायदा आप को मिल सकता है। इसी गुणा-गणित के साथ वे मैंदान में उतरने का मन बना रही हैं। जिसके चलते आज पूरे दिन चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।
MP में BJP और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर, IBC24 के चुनावी सर्वे में BJP की हो सकती है वापसी!
मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मी जोर पकड़ चुकी है।...