आज बरगवां रेलवे स्टेशन में कांग्रेसियों द्वारा रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के नाम निंदा पत्र दिया गया उक्त निंदा पत्र में प्रवीण सिंह चौहान के द्वारा उल्लेख किया गया है कि सिंगरौली जिला वासियों के साथ केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार सौतेला व्यवहार करने का कार्य कर रही है जहां एक और nh39 की हालत बद से बदतर है चलने योग्य नहीं है.
वहीं पर त्योहार के समय ट्रेनों के परिचालन को निरस्त कर दिया गया है जिससे छात्रों को और सिंगरौली से त्यौहार के बाद वापस आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है प्रवीण सिंह चौहान ने अपने निंदा पत्र में यह आरोप लगाया है कि भाजपा की सरकार कोयला परिवहन कर रहे उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से आम जनमानस को परेशान करने का कार्य निरंतर कर रही है.
प्रतिदिन इंटरसिटी शक्तिपुंज और कटनी से सिंगरौली की ओर गुजरने वाली समस्त ट्रेन 6 से 7 घंटे विलंब से चल रही है जिसके पीछे केवल एक ही कारण है कि कोयला ट्रेन को यात्री ट्रेन से पहले प्राथमिकता दी जाती है जिस कारण से सिंगरौली वासियों को हर दिन परेशान होना पड़ रहा है कोयला परिवहन सुगमता से हो इस कारण से शक्तिपुंज के समय में भी परिवर्तन कर दिया गया है जिस कारण से भोपाल और इंदौर से आने वाले लोगों की कनेक्टिविटी पूरी तरह खत्म हो गई है.
जबलपुर से सिंगरौली आने में शक्तिपुंज छूटने पर 3 दिन का समय लग रहा है पत्राचार के माध्यम से रेल मंत्री व डीआरएम को अवगत कराया गया किंतु आज तक उनके द्वारा कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई जोकि अत्यंत निंदनीय है कांग्रेसियों ने अपने पत्र के माध्यम से यह भी मांग की है कि भोपाल दिल्ली के लिए प्रतिदिन ट्रेन का परिचालन सिंगरौली से प्रारंभ हो निंदा पत्र देते समय कांग्रेस पार्टी के सेवादल अध्यक्ष श्री रुपेश पांडे जी मध्य प्रदेश परिवहन प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू प्रदेश वन पर्यावरण प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष बालमुकुंद सिंह परिहार अल्पसंख्यक जिला सिंगरौली के पूर्व अध्यक्ष जुल्फिकार अली जी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष लखन लाल शाह विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस अजय सिंह डब्बू सौरभ सिंह रघुवंशी अतुल शुक्ला सुरेंद्र द्विवेदी सहित दर्जनों लोग पहुंचकर ढोल धमाके के साथ निंदा पत्र प्रस्तुत किया और साथ में काले रंग का कलर का पैकेट भी रेलवे मंत्री को होली के उपहार स्वरूप भेंट किया गया