सिंगरौली। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर सिंगरौली जिले में लगातार गांधी चौपाल का आयोजन किया जा रहा है उसी परिपेक्ष में आज रविवार को सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र के सिद्धि कला में गांधी चौपाल का आयोजन किया गया था। आयोजित चौपाल में भारी संख्या में स्थानीय जनता व कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।
गांधी चौपाल के आयोजन की शुरुआत महात्मा गांधी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। जहां गांधी चौपाल के जिला समन्वयक वह मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी के द्वारा जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश मैं जब कमलनाथ की सरकार थी तो कमलनाथ सरकार ने घर घर पहुंच कर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ दिलाने के लिए कार्य किया था, पूर्व अध्यक्ष यूथ कांग्रेस प्रवीण सिंह चौहान ने किसानों व बेरोजगार युवाओं को लाभ देने के लिए कार्य किया था भाजपा सरकार में तो महागाई में कमर तोड़ दी है इसके अलावा बेरोजगारी माफिया राज और भ्रष्टाचार का गढ़ मध्य प्रदेश बन चुका है, यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सूर्य कुमार द्विवेदी ने कहा कि जिस तरह से रोजमर्रा की वस्तुओं में पेट्रोल डीजल रसोई गैस व खाद्य सामग्री सरसों के तेल में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और जीएसटी ने मध्यमवर्ग कि वह गरीब परिवार की कमर तोड़ दी है ब्लॉक अध्यक्ष देवपति वैश्य ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों और गरीबों का कर्ज भले ही माफ न किया हो लेकिन उद्योगपतियों का कर्जा माफ कर मध्य प्रदेश की जनता के साथ छलावा की है। इस दौरान पंकज पांडे प्रदेश प्रवक्ता युवक कांग्रेस, देवपति वैश्य( ब्लॉक अध्यक्ष) शासन, विद्यासागर वैश्य मंडलम अध्यक्ष, चक्रधर सिंह पूर्व जनपद सदस्य ,लक्ष्मण सिंह वैश्य, सरपंच अशोक जयसवाल ,फूले राम वैश्य , अखिलेश कुमार पांडे,मनोज शाह, प्रशांत सिंह बादल ,दयानिधि दुबे, चक्रधर सिंह, प्रेम सिंह, रामदीन बैस,बुधराम बंसल, लाल बहादुर पनिका, सियाराम, प्रभाव सिंह वैश्य,अंबिका प्रसाद वैश्य, अंबिका प्रसाद वैश्य सहित भारी संख्या में कांग्रेसी आम जनता मौजूद रहे यह कार्यक्रम का आयोजन विधानसभा क्षेत्र सिंगरौली के सिद्धि कला आजाद मोड में आयोजित किया गया था।
केंद्र व राज्य सरकार उद्योगपतियों का कर्जा कर रही माफ- अमित द्विवेदी
Leave a comment
Leave a comment