Singrauli – नव निर्वाचित महापौर रानी अग्रवाल सहित विपक्षी 22 पार्षद ने अटल में लिया शपथ
बीजेपी के 23 पार्षदो का कलेक्ट्रेट में हुआ शपथ
अलग अलग शपथ समारोह को लेकर मुखर हुए कांग्रेसी,किया जमकर हंगामा
SP Verma PTI
सिंगरौली
निर्धारित कार्यक्रम के तहत् Singrauli सिंगरौली नगर पालिक निगम के नव निर्वाचित महापौर सहित पार्षदो का शपथ समारोह के बाद संपन हुए परिषद अध्यक्ष के निर्वाचन प्रक्रिया में भाजपा के देवेश पाण्डेय ने कांग्रेस के शेखर सिंह को 7 वोट से शिकस्त दे नगर पालिक निगम के पांचवे अध्यक्ष निर्वाचित हुए। महापौर व 45 पार्षद को मिलाकर पड़े कुल 46 मत में से 26 मत देवेश पाण्डेय , 19 शेखर को मिले जबकि 1 वोट निरस्त हो गया। निर्वाचन व मतगणना उपरान्त निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने जैसे ही परिणाम की घोषणा की उसके बाद महापौरी सीट गंवा चुके भाजपाइयों को मानो संजीवनी मिल गई और खुशी से झूम उठे जबकि अति उत्साहित व आशान्वित कांग्रेस के खेमे में गम का माहौल छा गया।
पूर्वान्ह 11 बजे से लेकर 2.30 बजे तक चले परिषद् अध्यक्ष के निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान दोनों पार्टी के समर्थक बीच बीच में एक दुसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाकर निर्वाचन प्रक्रिया को बाधित करने का असफल प्रयास करते रहे पर पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में शांति व्यवस्था को बनाए रखने एलर्ट पुलिस टीम ने हल्का फुल्का बल का प्रयोग कर चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष रुप से सम्पन्न कराया।
अलग अलग स्थानों पर अयोजित हुआ शपथ समारोह
Singrauli नव निर्वाचित महापौर रानी अग्रवाल सहित कांग्रेस, आप, बसपा व निर्दलीय 22 पार्षदों का अटल सामुदायिक भवन बिलौजी में पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई जबकि भाजपा के विजयी 23 पार्षदों का शपथ कलेक्ट्रेट भवन में हुआ। पहली बार पक्ष व विपक्ष के निर्वाचित पार्षदों का अलग अलग स्थानों पर अयोजित शपथ समारोह क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।
अलग अलग शपथ समारोह का कांग्रेसियों ने किया विरोध, कलेक्टर को घेरा
जिला प्रशासन द्वारा भाजपा व विपक्षी दलों के पार्षदों का अलग अलग स्थानों पर कराए गए शपथ समारोह की जैसे ही जानकारी हुई उसके बाद कांग्रेसियो के साथ सभी विपक्षियों ने जिला प्रशासन को घेर लिया और आरोप सत्ता पक्ष के पार्षदों का कलेक्ट्रेट में हुए अलग शपथ समारोह का जमकर हंगामा किया और आरोप लगाया की जिला प्रशासन सत्तारूढ के एजेंट के रुप में काम कर रही है। बाद में डीएम राजीव रंजन मीना, एसपी बिरेंद्र कुमार सिंह ए डीएम, एस डीएम , ए एसपी आदि के समझाइश के बाद लामबंद विपक्षियों का गुस्सा शांत हुआ।
निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान इनकी रही उपस्थिति
शांति प्रिय तरीके से संपन्न हुए निर्वाचन प्रक्रिया में डीएम श्री मीना, एसपी श्री सिंह, ए डीएम, ए एसडीएम, ए एसपी , सी एसपी, कोटवाली टी आई अरुण पांडेय, मोरवा टी आई मनीष त्रिपाठी, विंध्यनगर टी आई यू पी सिंह सहित अन्य जिम्मेदारों का सराहनीय योगदान रहा। इस दौरान सिंगरौली विधायक राम लल्लू वैश्य, देवसर विधायक सुभाष राम चरित्र, पुर्व ननि अध्यक्ष चंद्रप्रताप विश्वकर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष शीर्ष कांति देव सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल, नरेश शाह, अर्जुन गुप्ता, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविन्द सिंह चंदेल, प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी, पिछड़ा वर्ग के प्रदेश उपाध्यक्ष लखन लाल शाह , आप पार्टी के अनिल द्विवेदी, अक्षय शाह, संदीप शाह , बसपा के जिलाध्यक राधिका वर्मा, महापौर प्रत्याषी बंशरूप शाह , सुरेश शाहवाल आदि भारी संख्या के सत्ता व विपक्ष के समर्थक मौजुद रहे।