आज दिनांक 15/10/2020 को कलेक्टर सिंगरौली श्री राजीव रंजन मीना एवं पुलिस अधीक्षक श्री विरेंद्र कुमार सिंह के निर्देशानुसार ग्राम कटौली एवं खजुरी में निर्माणाधीन हवाई पट्टी क्षेत्रअंतर्गत उपखंड अधिकारी सिंगरौली श्री ऋषि पवार , सी.एस.पी श्री देवेश पाठक एवं संपूर्ण टीम, के मौजूदगी में अतिक्रमण को हटाया गया,
साथ ही हवाई पट्टी पर होने वाले आवागमन को रोकते हुए बाउंड्री के सभी खुले जगह को खुदाई करा कर कालम खड़ा करा कर बाउंड्री पूर्ण रूप से बंद करवाई गई। कार्यवाही के दौरान उत्पन्न सभी व्यवधान को शांति पूर्वक ढंग से वरिष्ठजन के द्वारा मौके पर निराकरण किया गया।
इस मौक़े पे प्रभारी तहसीलदार प्रीति सिकरवार ,थाना प्रभारी अरुण पांडे पीडब्ल्यूडी एसडीओ तेजस्विनी शुक्ला मौजूद रहे।