EX husband – Singrauli जिले में एक ऎसी सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है। जिसमें एक महिला के EX-husband (पूर्व पति) ने महिला के होने वाले नए पति की बेरहमी से हत्या कर दी। ये हैरान करने वाली वारदात बैढन थाना क्षेत्र की है।
इस वारदात को महिला के ही घर पर तब अंजाम दिया गया है, जब महिला का होने वाला नया पति उसके घर पर आया था और रात में सो रहा था। इस वारदात की शिकायत खुद उक्त महिला ने बैढन कोतवाली में करके शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह एवं अति पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के निर्देशन मे नगर पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाठक विन्ध्यनगर के मार्ग दर्शन में कोतवाली प्रभारी अरुण पाण्डेय द्वारा हर्रई पश्चिम में हत्या कारित करने वाले आरोपी रमेश साकेत ( EX husband ) निवासी कचनी को 24 घंटे के अन्दर गिरप्तार कर जेल भेज दिया गया।
EX husband – फरियादिया नीलम वर्मा पुत्री मोतीलाल वर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी हर्रई पश्चिम ने दिनांक 19 जनवरी को थाना बैढन में आकर शिकायत दर्ज कराई थी कि 18 जनवरी को शाम करीब 7.30 बजे उसके होने वाले पति राजेन्द्र साकेत पिता केशव प्रसाद साकेत उम्र 40 वर्ष निवासी कर्सुआलाल थाना माडा उसके घर हर्रई पश्चिम आया हुआ था और दोनों की कोर्ट मैरिज होने वाली थी और रात्रि मे राजेन्द्र साकेत फरियादिया के घर में ही सोया हुआ था।

दिनांक 19 जनवरी को सुबह लगभग 3.30 बजे फरियादिया का पूर्व पति रमेश साकेत ( EX husband ) पिता तुलसी साकेत निवासी कचनी कमरे में आकर राजेन्द्र साकेत की हत्या की नीयत से कुल्हाडी से उसके सिर व गर्दन में गंभीर चोट पहुंचाया और फिर राजेन्द्र साकेत की हत्या कर दी।
ऐसे में मामले को गंभीरता से लेते हुए फरियादी युवती की शिकायत पर थाना वैढन में अपराध क्रमांक 91/23 धारा 302,450 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल विवेचना में लिया गया। अपराध की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी अरूण कुमार पाण्डेय द्वारा तत्काल विशेष पुलिस बल की तीन टीमें गठित कर आरोपी की सतत् पतासाजी की गयी।
इस पड़ताल में पुलिस आरोपी रमेश साकेत ( EX husband ) पिता तुलसी साकेत उम्र 29 वर्ष निवासी कचनी थाना वैढन को शक्तिनगर जिला सोनभद्र उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर ली। घटना में उपयोग की गई कुल्हाड़ी भी पुलिस ने बरामद कर ली।
गिरफ्तारी के बाद कोतवाली पुलिस ने कुल्हाड़ी समेत आरोपी ( EX husband ) को न्यायालय में पेश किया। जहाँ न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल पचौर भेज दिया गया है। आरोपी रमेश साकेत के विरूद्ध पूर्व में भी अवैध शस्त्र रखने, अपहरण, हत्या जैसे गंभीर अपराध पंजीबद्ध है जो न्यायालय विचाराधीन है।

Also Read – Singrauli – मजनुओं के छूटे पसीने, खानी पड़ी हवालात की हवा
Also Read – Urfi Javed – ट्रांसपेरेंट साड़ी पर नहीं पहना उर्फी जावेद ने ब्लाउज, फिर दिखाया अपना बोल्ड अंदाज
Also Read – KBC 14 Updates- 25 लाख के इस सवाल पर हारी डिप्टी कलेक्टर सम्पदा, क्या आप दे पाएंगे जवाब?
Important : अपने आसपास की खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए एवं ज्यादा अपडेट रहने के लिए आप यहाँ Click करके हमारे App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।
Important : हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए यहाँ Click here करें।
