पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के दिशा निर्देशन में अवैध खनिज रेत के कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शासन चौकी प्रभारी संदीप नामदेव को बड़ी कामयाबी मिली जब अवैध रेत परिवहन करते हुए एक स्वराज ट्रैक्टर को किया जप्त।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी सासन को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि एक नीले रंग का स्वराज ट्रैक्टर जो मयार नदी से अवैध रेत लेकर ग्राम तियरा की तरफ जा रहा है। तभी ग्राम काम मेन रोड में पुलिस चौकी शासन द्वारा तत्परता से रात्रि करीबन 12:30 बजे स्वराज XM-834 ट्रैक्टर को पकड़ा। जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर MP 66 A 2586 है जिसके ट्राली में अवैध रेत लोड थी जो वाहन चालक अरविंद शाह पिता प्रेमलाल शाह ग्राम तियारा चौकी शासन से लोड किया हुआ रेत वैध कागजात के बारे में पूछा गया जो वाहन चालक द्वारा कोई वैध कागजात नहीं होना बताया बल्कि वाहन चालक द्वारा बताया गया की मैं वाहन स्वामी के कहने पर तथा उक्त रेत को मयार नदी से अवैध रूप से लोड किया हूं।
जिसे पुलिस द्वारा आरोपी चालक एवं अवैध रेत लोड ट्रैक्टर ट्राली सहित को चौकी लाकर अपराध क्रमांक 046/2023 धारा 379, 414, आईपीसी 4/21 खान खनिज अधिनियम का कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्यवाही में :वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी संदीप नामदेव, प्रधान आर. फूल सिंह बैस, संजय यादव, आलोक चर्तुवेदी आर. मनोज गौतम, राजकुमार शाक्य, प्रवेश तिवारी की सराहनीय भूमिका रही है।