सिंगरौली पूरा देश आजादी अमृत महोत्सव 75 वीं वर्षगांठ पर स्वतंत्रता दिवस का पर्व मना रहा है। जिले में सभी शासकीय अशासकीय संस्थानों ने बड़े ही धूमधाम से मनाया 15 अगस्त का पर्व।
इसी क्रम में गजराबहरा रेलवे कोलयार्ड में भी मनाया गया स्वतंत्रता दिवस का पर्व। इस आजादी के अमृत महोत्सव का त्यौहार के कार्यक्रम मे न्यू सतनाम, न्यू लक्ष्मी, जेपी, ट्रांसपोर्ट, लाजिस्टिक से अजय यादव जी एवं महा सिंह कांटा बाबू, शारदा गुप्ता सिक्योरिटी, सुपरवाइजर रविंद्रर सिंह, न्यू सतनाम सुपरवाइजर मनजीत सिंह, न्यू लक्ष्मी से आशीष मिश्रा, वलन खान, श्याम ट्रांसपोर्ट से सोनू पांडे, जे पी ट्रांसपोर्ट से रिंकू सुपरवाइजर उपस्थित रहे।
स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अजय यादव ने कहा कि- इस पर्व को मनाए जाने को लेकर देशभर में लोग उत्साहित रहते हैं और यह त्यौहार 15 अगस्त 1947 को जब हमारा देश आजाद हुआ था तब से लेकर पूरे देश में यह पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है