WAIDHAN NEWS – टीआई विहीन कोतवाली बैढऩ क्षेत्र की कानून व्यवस्था लगातार दिन प्रतिदिन बेपटरी पर होती जा रही है। गुण्डों एवं बबालियों का इतना हौसला बढ़ गया है कि दिन दहाड़े कोतवाली से चन्द कदम दूर मारपीट करना शुरू कर दिये हैं।
आरोपियों में पुलिस के प्रति खौफ नही दिख रहा है। जानकारी के मुताबिक कोतवाली बैढऩ WAIDHAN से चन्द कदम दूर एसबीआई बैंक के बगल में निर्माणाधीन कॉम्पलेक्स की सेटरिंग खोलने का कार्य फरियादी कृष्णा प्रसाद शाह कर रहा था।
तभी आरोपी सलमान व लक्की सहित आधा दर्जन अन्य गुण्डे आकर लाठीडण्डे से दौड़ा-दौड़ा कर मारपीट करने लगे। फरियादी के अनुसार कल 22 मई को सेटरिंग खोलने के पूर्व वहां के खड़े वाहनों को हटाने के लिए आग्रह किया था। यह बात आरोपी सलमान खान को नागवार लगी थी और आज सुबह 10 बजे लाठीडण्डे एवं अन्य आरोपियों के साथ मारपीट करते हुये जान से मारने की धमकी देने लगे। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध भादवि की धाना 294, 323, 506, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध की है।
टाकीज तिराहा पर जमकर हुई मारपीट
कोतवाली बैढऩ WAIDHAN के टाकीज तिराहा पर बीती शाम आबिद अली के साथ जमकर मारपीट की गई है। पुलिस के अनुसार फरियादी हरिहर दुकान के सामने बीती शाम करीब 7 बजे कोल्ड्रिंक पी रहा था तभी सौरभ गाली गलौज देते हुये धक्कामुक्की करने लगा। इसी दौरान सोनू, आरीफ सहित अन्य लोग भी बीच बचाव करने लगे तभी सुभांसु, सौरभ एवं हिमांशु ने धक्कामुक्की करते हुये मारपीट की है। इधर बताया जा रहा है कि मारपीट दोनों से की गई है। जहां फरियादी मो. अरबाज की रिपोर्ट पर पुलिस अपराध दर्ज कर जांच कर रही है।
Also Read – Singrauli – मजनुओं के छूटे पसीने, खानी पड़ी हवालात की हवा
Also Read – Urfi Javed – ट्रांसपेरेंट साड़ी पर नहीं पहना उर्फी जावेद ने ब्लाउज, फिर दिखाया अपना बोल्ड अंदाज
Also Read – KBC 14 Updates- 25 लाख के इस सवाल पर हारी डिप्टी कलेक्टर सम्पदा, क्या आप दे पाएंगे जवाब?
Important: अपने आसपास की खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए एवं ज्यादा अपडेट रहने के लिए आप यहाँ Click करके हमारे App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।
Important : हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए यहाँ Click here करें।
WAIDHAN NEWS – टीआई विहीन कोतवाली बैढऩ क्षेत्र की कानून व्यवस्था लगातार दिन प्रतिदिन बेपटरी पर होती जा रही है। गुण्डों एवं बबालियों का इतना हौसला बढ़ गया है कि दिन दहाड़े कोतवाली से चन्द कदम दूर मारपीट करना शुरू कर दिये हैं।
आरोपियों में पुलिस के प्रति खौफ नही दिख रहा है। जानकारी के मुताबिक कोतवाली बैढऩ WAIDHAN से चन्द कदम दूर एसबीआई बैंक के बगल में निर्माणाधीन कॉम्पलेक्स की सेटरिंग खोलने का कार्य फरियादी कृष्णा प्रसाद शाह कर रहा था।
तभी आरोपी सलमान व लक्की सहित आधा दर्जन अन्य गुण्डे आकर लाठीडण्डे से दौड़ा-दौड़ा कर मारपीट करने लगे। फरियादी के अनुसार कल 22 मई को सेटरिंग खोलने के पूर्व वहां के खड़े वाहनों को हटाने के लिए आग्रह किया था। यह बात आरोपी सलमान खान को नागवार लगी थी और आज सुबह 10 बजे लाठीडण्डे एवं अन्य आरोपियों के साथ मारपीट करते हुये जान से मारने की धमकी देने लगे। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध भादवि की धाना 294, 323, 506, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध की है।
टाकीज तिराहा पर जमकर हुई मारपीट
कोतवाली बैढऩ WAIDHAN के टाकीज तिराहा पर बीती शाम आबिद अली के साथ जमकर मारपीट की गई है। पुलिस के अनुसार फरियादी हरिहर दुकान के सामने बीती शाम करीब 7 बजे कोल्ड्रिंक पी रहा था तभी सौरभ गाली गलौज देते हुये धक्कामुक्की करने लगा। इसी दौरान सोनू, आरीफ सहित अन्य लोग भी बीच बचाव करने लगे तभी सुभांसु, सौरभ एवं हिमांशु ने धक्कामुक्की करते हुये मारपीट की है। इधर बताया जा रहा है कि मारपीट दोनों से की गई है। जहां फरियादी मो. अरबाज की रिपोर्ट पर पुलिस अपराध दर्ज कर जांच कर रही है।
Also Read – Singrauli – मजनुओं के छूटे पसीने, खानी पड़ी हवालात की हवा
Also Read – Urfi Javed – ट्रांसपेरेंट साड़ी पर नहीं पहना उर्फी जावेद ने ब्लाउज, फिर दिखाया अपना बोल्ड अंदाज
Also Read – KBC 14 Updates- 25 लाख के इस सवाल पर हारी डिप्टी कलेक्टर सम्पदा, क्या आप दे पाएंगे जवाब?
Important: अपने आसपास की खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए एवं ज्यादा अपडेट रहने के लिए आप यहाँ Click करके हमारे App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।
Important : हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए यहाँ Click here करें।