MP Municipal Election 2022 Results Live मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में दूसरे चरण में पांच नगर निगम रतलाम, देवास, कटनी, रीवा और मुरैना में मतगणना 9 बजे से जारी है। इनके साथ ही प्रदेश की 40 नगर पालिकाओं और 169 नगर परिषदों के लिए भी मतगणना हो रही है।
कुछ निकायों में पार्षद पद के लिए परिणाम सामने आने लगे हैं। चुनाव परिणामों की घोषणा के साथ आचार संहिता खत्म हो जाएगी। इसके बाद नगर पालिका और नगर परिषद के अध्यक्ष का चुनाव पार्षदों के माध्यम से किया जाएगा।

MP Municipal Election 2022 Results Live बालाघाट नगर पालिका बालाघाट पार्षदों के पहले राउंड मतों की गणना
बालाघाट नगर पालिका परिषद के चुनाव परिणाम सामने आने लगे है,यहां वार्ड क्रमांक एक की मतगणना की शुरुआत में कांग्रेस प्रत्याशी 546 वोट, बीजेपी को 56, तीर को 11 व चार वोट नोटा को मिले है। वार्ड क्रमांक दो में कांग्रेस, वार्ड क्रमांक तीन में कांग्रेस, वार्ड क्रमांक चार में निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 5 पांच में कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 06 में बीजेपी, वार्ड क्रमांक 7 में कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 8 में कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 9 में कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 10 निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 11 में कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 12 में कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 13 कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 14 में बीजेपी, वार्ड क्रमांक 15 बीजेपी, वार्ड क्रमांक 16 में बीजेपी, वार्ड क्रमांक 17 में बीजेपी, वार्ड क्रमांक 18 में बीजेपी, वार्ड क्रमांक 19 में बीजेपी, वार्ड क्रमांक 20 में निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 21 में निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 22 में बीजेपी, वार्ड क्रमांक 23 में कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 24 में कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 25 में बीजेपी, वार्ड क्रमांक 26 में बीजेपी में बीजेपी, वार्ड क्रमांक 27 में बीजेपी, वार्ड क्रमांक 28 में बीजेपी, वार्ड क्रमांक 29 में कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 30 में कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 31 में बीजेपी, वार्ड क्रमांक 32 में निद्रलीय, वार्ड क्रमांक 33 में बीजेपी आगे चल रही है।
MP Municipal Election 2022 Results Live कटनी में पहले राउंड की गिनती
भाजपा की ज्योति दीक्षित को 904 मत
कांग्रेस की श्रेया खंडेलवाल को 360
प्रिती संजीव सूरी को 666 मत मिले हैं
भाजपा कैंडिडेट ज्योति दीक्षित आगे चल रही है
अभी पहले राउंड की मतगणना जारी है यह प्रारंभिक रुझान मिले हैं
MP Municipal Election 2022 Results Live रीवा नगर निगम में कांग्रेस प्रत्याशी को बढ़त
रीवा नगर निगम में कांग्रेस भाजपा प्रत्याशी से बढ़त बनाए हुए हैं। पहले राउंड की गणना में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी अजय मिश्रा बाबा 2591 मतों से आगे चल रहे हैं।
MP Municipal Election 2022 Results Live रतलाम के नामली नगर परिषद चुनाव परिणाम कुल भाजपा 6 निर्दलीय 6 कांग्रेस 3 जीते
रतलाम के नामली नगर परिषद टोटल वार्ड 1 सत्येंद्र परिहार (निर्दलीय),2 अजय जोगचंद,(भाजपा) 3 संध्या विष्णु सोलंकी (निर्दलीय )4 यशोदाबाई गहलोत (निर्दलीय) 5ममता बंटी डाबी (कांग्रेस) 6 बलवंत सिंह सोनगरा (भाजपा) 7तूफान सिंह सोनगरा (कांग्रेस) 8 पंकज जाट (भाजपा)9 राधेश्याम पाडियार (निर्दलीय) 10 शुशीला बाई राठौड़ (निर्दलीय) 11पहलाद संत (भाजपा) 12 राजेश चौहान (कांग्रेस)13 सुरती आलोक जैन (भाजपा)14 चंदा नरेन्द्र सोनावा, (भाजपा) 15 पूजा श्री नाथ योगी (निर्दलीय)।
MP Municipal Election 2022 Results Live दमोह के तीन नगरीय निकायों में लगातार चल रही मतगणना
दमोह जिले की तीन नगरीय निकायों की 9बजे से प्रारंभ हुई मतगणना का प्रथम चरण लगभग पूरा हो चुका है।जिले की नगर पालिका परिषद हटा एवं नगर पंचायत तेंदूखेड़ा व पटेरा में मतगणना लगातार जारी है। अभी तक के प्रथम चरण के रुझान के अनुसार जहां नगर पालिका हटा एवं नगर पंचायत तेंदूखेड़ा में कांग्रेस बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं नगर पंचायत पटेरा में भाजपा आगे चल रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस कृष्ण चैतन्य के मार्ग निर्देशन में चल रही मतगणना में जहां हटा में एसडीएम अभिषेक ठाकुर, तेंदूखेड़ा में एसडीएम अविनाश रावत एवं पटेरा में नायब तहसीलदार रोहित राजपूत के नेतृत्व में मतगणना का कार्य लगातार जारी है।
MP Municipal Election 2022 Results Live खंडवा जिले के पंधाना में भाजपा ने लहराया परचम
खंडवा जिले की पंधाना नगर परिषद के 15 वार्डों की मतगणना में भाजपा ने बहुमत साबित किया है यहां भाजपा के 11 और कांग्रेस के तीन प्रत्याशी जीते हैं वहीं एक निर्दलीय प्रत्याशी ने भी बाजी जीती है पंधाना में इसके पूर्व भी भाजपा की ही परिषद का 20 थी यहां बाजी पलटने के लिए कांग्रेस की कोशिशें नाकाम रही। चुनाव परिणामों पर भाजपा के विधायक राम दंगोरे की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई थी।
MP Municipal Election 2022 Results Live खंडवा की मूंदी नगर परिषद में भाजपा और कांग्रेस में कांटे का रहा मुकाबला
खंडवा नगरीय चुनाव के दूसरे चरण में शामिल नगरीय निकाय मूंदी और पंधाना में मतगणना के परिणाम बगैर किसी रुझान के सामने आ गए है। दोनों जगह एक राउंड में ही मतगणना पूर्ण हो जाने से नगर परिषद के पार्षदों की स्थिति आधे घंटे में ही लगभग स्पष्ट हो गई है। मतगणना को लेकर ग्रामीणों में उत्साह के चलते सुबह से मतगणना केंद्र के बाहर बड़ी संख्या में लोग जुट गए थे। सभी को अपने प्रत्याशियों का परिणाम जानने की उत्सुकता थी। मूंदी में 15 वार्ड के लिए ही मतगणना में भाजपा के 7 पार्षद जीते हैं वही कांग्रेस से छह पार्षदों ने बाजी जीती है। वहीं कांग्रेस और भाजपा से बगावत कर वार्ड तीन और दस से मैदान में उतरे दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपना प्रभुत्व साबित किया है। मूंदी नगर परिषद के 15 वार्डो में 43 प्रत्याशी मैदान में थे।
