MP News – मध्यप्रदेश के ग्वालियर(Gwaliar) में एक घटना हुई है जब चालान प्रक्रिया के दौरान बाइक सवार नहीं बल्कि महिला सूबेदार के चेहरे पर 500 रुपये का नोट फेंका गया.
सूबेदार ने बाइक चालक से नाराज होकर उसे थप्पड़ मार दिया। जिसका वीडियो(Video) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मध्य प्रदेश में हाईकोर्ट के आदेश के बाद इन दिनों पुलिस हेलमेट की लगातार खेप लेने में जुटी है.
इसी बीच ग्वालियर में महिला सूबेदार का चालान करते हुए बाइक सवार को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हो रहा है.
MP News: दरअसल, हाईकोर्ट के निर्देश का पालन करते हुए शहर में हेलमेट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और इसके लिए सूबेदार सोनम पाराशर गांधी रोड पर अपने ट्रैफिक जवान के साथ चेकिंग कर रही थीं.
तभी सूबेदार सोनम पाराशर ने हेलमेट नहीं पहनने पर एक बाइक सवार को पकड़ लिया.
MP News: बाइक रोकने पर बाइक सवार सूबेदार से बहस करने लगा और बाद में जेब से 500 रुपये निकालकर सोनम के चेहरे पर फेंक दिया.
बाइक सवार के इस व्यवहार पर लेडी सूबेदा भड़क गईं और बाद में सोनम पाराशर ने युवक को थप्पड़ मार दिया। बाइक सवार की इस हरकत से सूबेदार भड़क गया, सोनम पाराशर ने बाइक सवार को दो-तीन बार थप्पड़ जड़े.
MP News: जब मामला गरमा गया तो मौके पर मौजूद ट्रैफिक आरक्षकों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया.मौके पर मौजूद राहगीरों ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
इस संबंध में एसएसपी अमित सांघी ने कहा, वायरल वीडियो अभी मेरे पास नहीं आया है, वीडियो की जांच कराई जाएगी.
Also Read – Cement – मकान बनाने खुशखबरी, घट गए सरिया, सीमेंट सहित इन चीजों के दाम
Also Read – Maruti Alto फिर अपने नए अंदाज में,फीचर्स के साथ लुक भी है बहुत जबरदस्त,देखिए
Also Read – Taarak Mehta – नहीं रही दया बैन
Also Read – पांच साल में भी 63 करोड़ के निर्माण कार्य ठण्डे बस्ते में
Important : अपने आसपास की खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए एवं ज्यादा अपडेट रहने के लिए आप यहाँ Click करके हमारे App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।