MP – मध्य प्रदेश के इंदौर के बेटमा के पास फोरलेन पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ । इसमें आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है बताया जा रहा है कि यह हादसा से एसयूवी कार टक्कर होने से हुई।
जिसमें से आठ लोगों की मौत हो गई वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज चल रहा है। डीएसपी ग्रामीण उमाकांत चौधरी ने बताया कि हमें सूचना मिली कि इंदौर अहमदाबाद हाईवे पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई ।
कार में नौ लोगों में से आठ लोगों की मौत हो गई। सभी गुना की ओर जा रहे थे । हादसे में एक MP पुलिस कांस्टेबल की भी मौत हुई है मौके पर मौजूद जवानों ने सभी शव को इंदौर MP भेजा है उमाकांत चौधरी ने बताया कि बोलेरो शिवपुरी का रहने वाला और गुना में पदस्थ एक पुलिस आरक्षक चल रहा था। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि अहमदाबाद इंदौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक जीप अज्ञात वाहन से भीड़ गई ।
उन्होंने बताया कि हादसे में अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है वही एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज चल रहा है । घटना के बाद सभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जिस जगह जीप की गाड़ी से भिड़ंत हुई वहां पर वाहन मौजूद नहीं था फिलहाल पूरे मामले की गंभीरता से जांच हो रही है।