सिंगरौली जिले के बरगवां इलाके के अंतर्गत गोंदवाली में तेज बारिश के कारण nh39 की मिट्टी बहने से एक घर गिर गया। जहां 2 बच्चों समेत कई लोग घायल होने की भी खबर है। फ़िलहाल घायलों का इलाज कराया जा रहा है।
पूरा मामला nh39 जुड़ा हुआ है जहां सीधी सिंगरौली को जोड़ने वाली nh39 बरगवां गोदवाली के पास तेज बारिश के कारण रोड किनारे की मिट्टी घर में आ गई। जिस कारण से रोड के किनारे बना घर क्षतिग्रस्त हो गया। इस पूरे क्षतिग्रस्त घर में 5 लोगों के घायल होने की भी खबर है। फिलहाल प्रशासन की टीम पहुंची है घायलों का इलाज कराया जा रहा है।
आपको बता दें कि सिंगरौली जिले में बीते कई घंटों से तेज बारिश का दौर जारी है बारिश के कारण ही पानी के साथ मलवा घर में घुसा और मकान क्षतिग्रस्त हुआ है फिलहाल घायलों का उपचार किया जा रहा है।