आजादी के अमृत महोत्सव में घर घर तिरंगा अभियान के तहत् बगदरा (कोरावल) में बैंड बाजे के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बगदरा से लेकर कमरौहा तक कुल 05 किलोमीटर की यात्रा की गई। यात्रा के दौरान देशभक्ति गीतों का वादन किया गया । सभी से घर में तिरंगा फहराने की अपील की गई । अंकुर अभियान में पौधारोपण का निवेदन किया गया । आम जनता को तिरंगा अभियान एवं अंकुर अभियान के पैंपलेट बांटे गए ।यात्रा में नायब तहसीलदार अर्जुन बेलवंसी, चौकी प्रभारी बगदरा विनोद कुमार सिंह चौकी स्टाफ सहित,प्राचार्य शिवशंकर सिंह, राजस्व निरीक्षक हरी प्रसाद बेस,जनपद सदस्य कुलाकवार ,सरपंच बगदरा सरपंच ,रेही सरपंच सहित ग्रामीण जनता,छात्र एवं छात्राएं ,शिक्षक ,आगनवाड़ी कार्यकर्ता ,सहायिका,आशा कार्यकर्ता ,सहयोगिनी,सचिव ,रोजगार सहायक सहित लगभग सवा चार सौ लोग शामिल रहे ।