आजादी का अमृत महोत्सव
(मनीष चौधरी)
सोमवार को भारत देश अपना 75 वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। इस अवसर को अमृत महोत्सव के तौर पर मनाते हुए हर घर तिरंगा का अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सिंगरौली का पुलिस बल पूरी तत्परता से जुटा है। जिले की पुलिस द्वारा लगातार विभिन्न आयोजन कर लोगों को जागरूक करने की मुहिम जारी है।
इसी क्रम में बरगवां पुलिस ने रैली, पैदल मार्च, स्कूलों में प्रतियोगिताएं समेत पर्चे बटवाकर जन जागरूकता शिविर को आगे बढ़ाया जा रहा है। बीते दिन सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह के निर्देशन पर बरगवां निरीक्षक आर पी सिंह द्वारा मॉडल हाई सेकेंडरी स्कूल बरगवां के दसवीं से बारहवीं तक के छात्र छात्राओं (करीब 100 विद्यार्थियों) के बीच चित्रकला प्रतियोगिता कराई गई।
जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा तिरंगा बनाकर देशभक्ति का परिचय दिया गया। इस चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आए छात्र छात्राओं को पुलिस द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। वहीं बरगवां पुलिस की अगुवाई में सर्वहितकारी महिला हाई सेकेंडरी स्कूल की करीब 1 हजार बालिकाओं एवं महारानी लक्ष्मीबाई हायर सेकेंडरी स्कूल की करीब 500 विद्यार्थियों द्वारा बरगवां बाजार में तिरंगा यात्रा निकाली गई।
2 की पंक्तियों में कतारबद्ध होकर सभी देश भक्ति नारे लगाते लोगों को देश भक्ति का संदेश देकर चलते रहे। इसके अलावा पुलिस द्वारा कस्बा भ्रमण कर आम नागरिकों को अमृत महोत्सव के तहत पर्चे बांटकर भी जागरूक किया जा रहा है।