Singrauli – सिंगरौली जिले के स्थानीय लोगों को जबलपुर डिविजन के रेलवे विभाग में खुशखबरी सौगात दी है. 14 अगस्त से सिंगरौली से होकर जबलपुर इंटरसिटी प्रारंभ होगी. Singrauli समय सारणी में हला की कोई बदलाव नहीं किया गया है। पहले की तरह ही ट्रेन सिंगरौली से जबलपुर पहुंचेगी, जहां एक ओर लोगों को फायदा होगा तो वही लोगों का समय भी बचेगा।