singrauli : लोकतंत्र का महापर्व यानी मतदान के दिन जब लोग शाम को अपने घरों से निकले और बाजार में खरीदारी के लिए पहुंचे उस दौरान लोगों को घंटो जाम का सामना करना पड़ा ।
मामला सिंगरौली (singrauli )जिले के बैढ़न के काली मंदिर का है फिलहाल अब सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं। सिंगरौली पुलिस एक ओर दावा करती है कि हम सभी तरह की व्यवस्थाएं सुचारू रूप से कर लिए हैं।
बावजूद आज देर शाम काली मंदिर रोड में करीब आधा घंटे तक लंबे जाम से लोगों को परेशान होना पड़ा है। बताया जा रहा है की एक हुंडई कंपनी की कार किसी ने बीच सड़क पर ही खड़ा कर दी । जिसके कारण दोनों ओर से आने जाने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है
हालांकि अब सोशल मीडिया पर जाम का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। लोगों ने बताया कि करीब आधा घंटे ज्यादा समय तक हम लोग जाम से परेशान रहे। इस दौरान ना तो यातायात पुलिस दिखी या ना तो कोतवाली पुलिस। जो कि जाम खुलवाने में मददगार साबित हो ।