Singrauli news : सिंगरौली 17 मार्च। नगर पालिक निगम सिंगरौली के आयुक्त पवन कुमार सिंह के निर्देश के परिपालन में मार्च माह के अंत तक निगम के बकाया करो को जमा कराने के लिए निगम(Corporation) के सभी जोनों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
Singrauli news : अभियान के दौरान उपायुक्त आरपी बैस के नेतृत्व में बैढऩ प्लाजा के 6 दुकानदारों के द्वारा दुकानों का किराया जमा नही करने पर निगम अमले के द्वारा उनके दुकानों पर तालाबंदी(lockout) की कार्रवाई की गई।
Singrauli news : उपायुक्त श्री बैस ने बताया कि यह अभियान माह के अंत तक निरंतर चलता रहेगा। एवं निगम के बकायेदारों(defaulters) से वसूली की जायेगी।
Singrauli news : वही बड़े बकायादारों जिनके द्वारा कई बार नोटिस जारी करने के बावजूद भी अपना संम्पत्तिकर, भू-भाटक, जल कर सहित निगम के अन्य बकाया करो का भुगतान नही किया जा रहा है उनके चल-अचल सम्पत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई भी की जा रही है।
Singrauli news : राजस्व अधिकारी ने निगम के ऐसे बकायेदार जिनके द्वारा अभी तक अपने करो का भुगतान नही किया गया, उनसे आग्रह किया है समय पर अपने करो का भुगतान कर रशीद प्राप्त कर कुर्की (attachment)की कार्रवाई से बचें।
Singrauli news : कार्रवाई के दौरान नगर निगम के सम्पत्ति कर अधिकारी अजय सिंह, वरिष्ट लिपिक दिनेश दुबे, राजस्व निरीक्षक(inspector) एलके सिंह सहित राजस्व अमला उपस्थित रहा।