Singrauli News : ट्रामा सेंटर के सामने जिला सिंगरौली में अपनी 16 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल (strike) पर बैठी आशा कार्यकर्ताओं को बल देने महिला कांग्रेस की अध्यक्ष कृष्णा सिंह परिहार महिला (woman) सेवा दल अध्यक्ष शालिनी श्रीवास्तव व प्रवीण सिंह चौहान पूर्व युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष पहुंचे और आशा बहनों को फ्रूटी (fruity) पानी पिलाकर जलपान कराया
Singrauli News : आशा बहनों का उनके अनशन में समर्थन करते हुए कृष्णा सिंह परिहार एवं शालिनी श्रीवास्तव ने कहा कि आप देश की नारी शक्ति हो और महिला (woman) कांग्रेस का समर्थन पूरी तरह से आपके साथ हैं आपकी हर लड़ाई हमारी लड़ाई है
पूरी मजबूती के साथ इस सरकार के विरोध में हम लोग लड़ेंगे प्रवीण सिंह चौहान ने अपना समर्थन करते हुए कहा कि आप सब भी मध्य प्रदेश की लाडली लक्ष्मी बहन है और शिवराज सिंह जहां एक तरफ लाडली लक्ष्मी बहन के नाम पर रेवाड़ी बांटने का काम कर रहे हैं तो दूसरी तरफ लाखों की की संख्या में मध्यप्रदेश में बैठी आशा बहनों की आशाओं पर पानी फेरने का काम कर रहे हैं
Singrauli News : क्या आप सब मध्यप्रदेश की लाडली बहन (dear sister) नहीं है इसका जवाब शिवराज सिंह को देना होगा साथ ही साथ उन्होंने कहा कि आप सब महिला है हमारी माताएं बहन हैं और बड़े दुर्भाग्य की बात है कि सीधी सिंगरौली की सांसद भी आपकी तरह महिला हैं’
और हमारे सिंगरौली सीधी की बहन बेटी है लेकिन उन्हें आप के दर्द से कोई वास्ता नहीं यदि वास्ता होता तो आप सबके बीच जरूर आती इसी बीच आशा कार्यकर्ताओं ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि सरकार हमारे साथ व्यापक पैमाने में अत्याचार कर रही है जब इनके मंत्री जिले में आते हैं तो भीड़ हमसे कट्ठा कराई जाती है
इनकी योजनाओं का प्रचार प्रसार गांव गांव शहर शहर में हम लोगों के द्वारा कराया जाता है लेकिन हमारा भत्ता मात्र ₹2000 महीने कई प्रदेश में आशा कार्यकर्ताओं को ₹10000 महीने वक्ता के रूप में प्राप्त हो रहा है
Singrauli News : तो हमें क्यों नहीं मिल सकता एक आशा कार्यकर्ता बहने प्रवीण (activist sister praveen) सिंह से कहा कि जिस तरह आपके द्वारा करोना में अपनी जान को जोखिम में डालकर अस्पतालों में पहुंचकर भोजन वितरण करने का काम किया था
उसी तरह हम सब भी कोरोना काल में सुबह 8:00 बजे से अपने घर से निकलते थे और रात्रि 6:00 बजे पहुंचते थे हमने भी अपने परिवार जनों का अपने बच्चों का और स्वयं का जान जोखिम में डालकर के सेवा की सरकार ने कहा था
कि ₹200 प्रतिदिन के हिसाब से हम सबको दिया जाएगा लेकिन ₹200 प्रतिदिन देना तो दूर सरकार ने एक ढेला भी नहीं दिया सरकार का रवैया ठीक नहीं है यदि हमारी 16 सूत्री मांगे (ask for points) नहीं मानी गई तो हम अनवरत अनशन पर रहेंगे और इस भाजपा सरकार और इनके नेताओं के खिलाफ गांव-गांव पहुंचकर इनकी पोल खोलने का काम करेंगे