Singrauli news : सिंगरौली 4 अप्रैल ।नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान(Campaign) के तहत सरई पुलिस ने पुरैल गांव में रेड कार्रवाई करते हुए बिक्री के लिए रखी अंग्रेजी व कच्ची शराब 54.52 लीटर के साथ एक कारोबारी को धर दबोचते हुए आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया है।

Singrauli news : उक्त कार्रवाई एसपी मो.यूसुफ कुरैशी के निर्देश व एएसपी(asp) शिवकुमार वर्मा के पर्यवेक्षण एवं एसडीओपी वीरेन्द्र धारवे के निर्देशन तथा टीआई नेहरू सिंह खण्डाते के नेतृत्व में चौकी प्रभारी बरका उनि बालेन्द्र त्यागी ने किया है।
Singrauli news : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली द्वारा नशे के विरुद्ध(Opposite) प्रभावी कार्रवाई के निर्देशन में थाना सरई चौकी बरका क्षेत्रांर्तगत ग्राम पुरैल पहुंचकर मुखबिर के बताये स्थान पर रेड कार्रवाई करते हुए रामभवन जायसवाल पिता मानिक चन्द्र जायसवाल उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम पुरैल थाना सरई चौकी बरका अपनी दुकान के अंदर अवैध रुप से अंग्रेजी एवं कच्ची शराब 54.52 लीटर बिक्री के लिए रखा था
Singrauli news : कीमत 19985 रुपये की जप्त किया जाकर आरोपी को धारा 34(2) आबकारी(Excise) एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई किया है। पुलिस ने गिरफ्तारसुदा आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया गया।
Singrauli news : उक्त कार्रवाई निरीक्षक(inspector) नेहरु सिंह खण्डाते, उपनिरी बालेन्द्र त्यागी, प्रआर माधव प्रताप सिंह, आर.लोकेन्द्र सिंह, वीर प्रताप सिंह, रामकिशन उईके, सैनिक अशोक पाण्डेय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
