SINGRAULI NEWS : स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के दिशा निर्देशों के परिपालन में आयुक्त पवन सिंह के आदेशानुसार स्वच्छता प्रकोष्ठ की आईईसी टीम द्वारा शहरी क्षेत्रों के स्कूलों में विविध गतिविधियां आयोजित की जाकर छात्रों में स्वच्छता के प्रति व्यवहार परिवर्तन किया जा रहा है।
नोडल अधिकारी व्ही बी उपाध्याय,सहायक नोडल अधिकारी प्रवीण गोस्वामी,स्वास्थ्य अधिकारी आर पी बैस और आईईसी मैनेजर आशीष शुक्ला के मार्गदर्शन में आईईसी टीम शहर के प्रत्येक स्कूलों में “गीला हरा -सुखा नीला” अभियान के तहत स्वच्छता समिति का गठन,कचरे के प्रकार और उसका पृथक्करण का अभ्यास,कचरा संग्रहण और निष्पादन के तरीकों का प्रशिक्षण,3 आर और बेकार कचरे का पुनः उपयोग की विधि,घर में ही गीले कचरे से खाद बनाने की प्रक्रिया समझाई जा रही है।
SINGRAULI NEWS : स्कूली छात्रों में स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी का संचार हो और वो अपने परिवार सहित समाज की दृष्टि बदलने में अपनी भूमिका निभा सके इस उद्देश्य से अभियान को गति दी जा रही है।
शहर के नागरिकों को कई प्रतियोगिता का आयोजन करते हुए स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में सहभागी बनने हेतु नगर पालिक निगम सिंगरौली द्वारा नवाचार किया जा रहा है जिनमे प्रमुख है –
स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता का आयोजन – शहर में नगर पालिक निगम सिंगरौली द्वारा स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है,जिसमे 5 सदस्यीय दल द्वारा प्रत्येक वार्ड का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार किया जाएगा और मानकों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले वार्डों को सम्मानित किया जाएगा।
वार्ड स्तर पर तय मानकों में साफ सफाई का संचालन,कचरे की मात्रा को कम करने के उपाय,सौंद्रीयकरण को विशेष महत्त्व दिया जायेगा।
*स्वच्छ सिंगरौली प्रतियोगिता*- शहर में स्तिथ अस्पताल,स्कूल, होटल,कार्यालय,रहवासी समिति व बाजार समिति हेतु स्वच्छ सिंगरौली प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमे स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी निभाने वाले और उत्कृष्ट प्रयास करने वाले संस्थानों को सम्मानित किया जाएगा, उक्त प्रतियोगिता में आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2022 निर्धारित की गई है।
स्वच्छता चैंपियन का सम्मान – शहर के आम नागरिकों को स्वच्छता में विशेष सहयोग और भागीदारी के लिए सम्मानित किया जाएगा जिसके लिए निर्धारित प्रारूप में नागरिक आवेदन कर सकते हैं जिसकी अंतिम तिथि 30 नवंबर 2022 निर्धारित किया गया है।
SINGRAULI NEWS : जिंगल,मूवी मेकिंग,ड्राइंग/पोस्टर,स्ट्रीट प्ले,म्यूरल आर्ट प्रतियोगिता शहर के कलाकारों को स्वच्छता का संदेश देने हेतु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमे आम नागरिक, कलाकार,स्कूली छात्रों को
जिंगल,मूवी मेकिंग,ड्राइंग/पोस्टर,स्ट्रीट प्ले,म्यूरल आर्ट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है जिसमे आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2022 निर्धारित किया गया है।
SINGRAULI NEWS : उक्त सभी प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु निगमायुक्त द्वारा शहर के नागरिकों से अपील किया गया है जो प्रतियोगिता से संबंधित आवश्यक जानकारी हेतु आईईसी मैनेजर आशीष शुक्ला (7024944499) से संपर्क कर सकते हैं और शहर की स्वच्छता को नई दिशा देने हेतु सहभागी बन सकते हैं।