Singrauli news : माड़ा थाना क्षेत्र के बंधौरा चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत बेतरिया स्थित तालाब में तैरता हुआ एक 35 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी(sensation) फैल गयी। बताया जा रहा है कि युवक बीती रात घर से घूमने के लिए निकला था और आज रविवार की सुबह उसका शव तालाब में तैरता हुआ मिला है।
Singrauli news : घटना की सूचना पर पुलिस मौके से पहुंच शव को तालाब से बाहर निकालवाते हुए जांच कार्रवाई में जुट गयी।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक(according to) ग्रामीणों के माध्यम से सूचना मिली की बेतरिया पंचायत के तालाब के पानी में एक युवक का शव तैर रहा है।
इसकी सूचना मिलते ही पुलिस चौकी प्रभारी बंधौरा प्रियंका मिश्रा ने एसडीओपी राजीव पाठक, माड़ा टीआई कपूर त्रिपाठी को अवगत कराते हुए घटना स्थल पहुंच तालाब से शव को बाहर निकलवाते हुए पहचान(Identification) करायी गयी।
Singrauli news : जहां युवक की पहचान बाबूराम साकेत पिता राजाराम साकेत उम्र 35 वर्ष के रूप में की गयी। इस दौरान बताया गया कि मृतक बाबूराम साकेत बीती रात घर से घूमने निकला था और रात(Night) में घर वापस नहीं लौटा।
मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए इसकी विधिवत एवं निष्पक्ष जांच कराये जाने की मांग की है। परिजनों का आरोप है कि मृतक के शरीर में चोट के निशान भी दिख रहे हैं। फिलहाल बंधौरा पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा मेडिकल रिपोर्ट(medical report) आने के इंतजार में है।