Singrauli news : सिंगरौली 15 मार्च। आज नवजीवन विहार में युवक दुकान का शुभारंभ करने वाला था। लेकिन दुकान के खुलने के पहले ही उसने किसी बात को लेकर परिवार में विवाद कर एनटीपीसी विन्ध्याचल(Vindhyachal) के हाइड्रो पावर प्लांट के कैनाल में कूदकर खुदकुशी कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है।
Singrauli news : शव को आज विन्ध्यनगर पुलिस(Police) एवं एसडीईआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर बरामद किया।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक(according to) वार्ड क्र.38 ढोटी निवासी अभिषेक राय उर्फ गुल्लू पिता रमेश कुमार सिंह उम्र 26 वर्ष का शव आज एनटीपीसी विन्ध्याचल हाइड्रो नहर के पास मिला है।
Singrauli news : बताया जा रहा है कि अभिषेक नवजीवन विहार में दुकान खोलने की तैयारी किया था। आज मंगलवार को दुकान की ओपनिंग(opening) थी।
पता चल रहा है कि किसी बात को लेकर अभिषेक ने घर से विवाद कर लिया और गुस्से में आकर ऐसा दुस्साहस भरा कदम उठाया है। फिलहाल(At present) पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है
