Singrauli news : लगातार 10 वर्षों से nh39 सीधी सिंगरौली सड़क की हो रही उपेक्षा एवं निर्माण विलंब होने के कारण पूर्व युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रवीण सिंह चौहान के आयोजन(events) मे एवं वरिष्ठ कांग्रेस जनों के मार्गदर्शन व नेतृत्व में सिंगरौली जिले के सैकड़ों युवा व कांग्रेस नेताओं कार्यकर्ताओं के द्वारा अंबेडकर चौक से सरकार व सड़क की शव यात्रा लेकर राम नाम सत्य है
Singrauli news : मोदी सरकार भ्रष्ट है nh39 सड़क का निर्माण करो जैसे नारों के साथ भरी दुपहरी में पैदल चलते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय तक पहुंचे सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता युवाओ द्वारा यात्रा मे पीछे-पीछे अपनी अपनी बाइक वाहन से भी चल रहे थे कलेक्ट्रेट कार्यालय के समक्ष पहुंचकर सरकार(Government) का दाह संस्कार किया गया
Singrauli news : साथ ही साथ युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अतुल शुक्ला एवं हरिश चंद कुशवाहा जी के द्वारा सरकार के विरोध में अपना मुंडन कराया गया अतुल शुक्ला ने कहा कि मेरे द्वारा गोरबी में सांसद महोदय से यह पूछे जाने पर कि दीदी रोड कब बनेगी मुकदमे (lawsuits)कायम कराए गए थे
जिसके विरोध में मैं सर बुढ़वा रहा हूं कलेक्टर कार्यालय के समक्ष सभा को मुख्य रूप से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंडित राम अशोक शर्मा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मधु शर्मा सेवादल के मुख्य संगठन रूपेश चंद पांडे वन पर्यावरण के प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सिंह परिहार परिवहन प्रकोष्ठ( cell)के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू महिला कांग्रेस की अध्यक्ष कृष्णा सिंह परिहार सेवादल महिला अध्यक्ष
Singrauli news : सालनी श्रीवास्तव युवा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता पंकज पांडे पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष सुदामा कुशवाहा पूर्व युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष(district head) प्रवीण सिंह चौहान बालेंद्र वर्मा के द्वारा सभा को संबोधित किया गया यात्रा में मुख्य रूप से उपस्थित रहे
Singrauli news : पूर्व अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष जुल्फिकार अली पूर्व एसटीएससी अध्यक्ष अनिल वर्मा राघवेंद्र श्रीवास्तव पिछड़ा वर्ग महिला अध्यक्ष सावित्री सिंह सुषमा वर्मा विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष अजय सिंह डब्बू जनपद सदस्य रिशु सिंह चंदेल इंटक अध्यक्ष मनोज सिंह पिपरा कुरून्द सरपंच प्रतिनिधि(Representative) सौरव सिंह रघुवंशी अकीब अहमद बिट्टू कमल सिंह मोनीष खान अनुभव पांडे राणा सिंह संजय सोनी रवि सिंह याकूब अंसारी सत्येंद्र सिंह शिवम सोनी शिवम सिंह हिमांशु सिंह सोनू अमन सिंह किशन सिंह नित्यानंद वैस श्रवण दुबे सुंदर लाल यादव व सैकड़ों की संख्या में युवा उपस्थित रहे
Singrauli news : सरकार को चेतावनी देते हुए प्रवीण सिंह चौहान ने कहा कि यदि सड़क का निर्माण जल्द प्रारंभ नहीं किया गया व तीव्र गति से नहीं किया गया तो सरकार (Government)के विरोध में किया जाएगा बड़ा आंदोल