Singrauli news : एमपीईबी के बड़े बकायेदारों के खिलाफ संपत्ति की कुर्की एवं जप्त करने की कार्रवाई तेज कर दी गयी है। एमपीईबी अमला पुलिस बल के साथ बकायेदारों(defaulters) के यहां पहुंच संपत्ति कुर्क करना शुरू कर दिया है।
एमपीईबी शहरी क्षेत्र के कार्यपालन(executive) अभियंता अजीत सिंह बघेल ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा बकायेदारों के खिलाफ लगातार अभियान के दौरान 25 मार्च को मोरवा के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस बल के साथ कुर्की की कार्रवाई की गई।
Singrauli news : कई बकायेदारों ने कुर्की दल को देखते ही कुर्की के भय से बकाया राशि मौके पर ही जमा की। जिससे उनके विरुद्ध होने वाली कुर्की की कार्रवाई को रोक दिया गया। कई परिसरों में बकायेदारों(defaulters) के संपत्ति का आकलन करते हुए कुर्की नोटिस चस्पा की गई।
राशि जमा नहीं होने पर अविलंब उनके परिसरों की कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। शहरी क्षेत्र बैढऩ के कार्यपालन अभियंता ने उपभोक्ताओं(consumers) से अपील करते हुए कहा कि मार्च महीना समाप्त होने में एक सप्ताह का करीब समय बचा है।
Singrauli news : ऐसे में बिजली के बकायादार अविलंब बिल भुगतान कर दें अन्यथा उनकी संपत्ति कुर्क कर जप्त कर ली जायेगी। साथ ही ऐसे बकायेदारों के विरूद्ध न्यायालयीन(judicial) कार्रवाई भी प्रस्तावित की जायेगी। साथ ही उनके कनेक्शन विच्छेद कर दिये जायेंगे।