Singrauli news : सिंगरौली 28 मार्च। शराब खोरी एवं मछली खाने पीने के विवाद को लेकर एक कलयुगी पुत्र ने अपने वृद्ध पिता एवं मॉ पर लाठी से पीट-पीटकर प्राणघातक(fatal) हमला करते हुए पिता को मौत की नींद सुला दिया।
वहीं आरोपी ने अपनी मां को भी पीट-पीटकर(by beating) गंभीर रूप से घायल कर दिया है। मामला बरगवां थाना क्षेत्र के पडऱहा टोला का है। घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके से पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुए आरोपी की तलाश में जुट गयी है।
Singrauli news : घटना के संबंध में बरगवां पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पडऱहा टोला वार्ड नं.11 निवासी तिलकधारी बैगा उम्र 35 वर्ष ने अपने करीब 68 वर्षीय पिता लाल बैगा एवं 65 वर्षीय मॉ बुधनी बैगा को सोमवार की दोपहर करीब 2 बजे लाठियों से पीट-पीटकर दोनों को अधमरा (half dead)कर दिया। जहां इस सनसनीखेज वारदात में लाल बैगा की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।
जबकि महिला बुधनी बैगा जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रही है। जैसे ही बहसी शराबखोर (alcoholic)ने अपने पिता एवं मॉ पर जानलेवा हमला किया खबर मिलते ही आस-पास के लोग इसकी सूचना पुलिस को दिया। टीआई ने तत्काल उप निरीक्षक रामजी त्रिपाठी एवं एएसआई अनिल मिश्रा सहित अन्य पुलिस बल को रवाना किया।
Singrauli news : बरगवां पुलिस मौके से पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुए गंभीर रूप से घायल महिला को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल बरगवां रवाना किया। जहां महिला की हालत नाजुक होते देख चिकित्सक(doctor) ने जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। चिकित्सक के अनुसार महिला की हालत नाजुक बनी हुई है।
उधर पुलिस भी सक्रिय हुई और आरोपी की तलाश(pursuit) में जुट गयी है। बताया जा रहा है कि विवाद का मुख्य कारण नशा है। मृतक के घर में मछली बनी हुई थी शराब पीने एवं मछली खाने के बाद बाप-बेटे में विवाद शुरू हो गया। बहसी युवक आरोपी ने लाठी उठाया और दनादन अपने बाप पर प्रहार करने लगा।
Singrauli news : खून से लथपथ लाल बैगा को देख उसकी पत्नी भी बीच-बचाव करने पहुंची तो आरोपी ने अपनी मॉ को भी नहीं बक्स, उसके ऊपर भी कई लाठियां बरसाकर लहु-लुहान(bleeding) करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया। फिलहाल बरगवां पुलिस इस सनसनीखेज हत्या के आरोपी की तलाश में जुट गयी है।
Singrauli news : पत्नी,बच्चों को भी पीटकर घर से भगा दिया
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शराबखोर आरोपी तिलकधारी ने इसके पूर्व अपनी पत्नी एवं बच्चों के साथ भी मारपीट करता आ रहा है। पति की प्रताडऩा से तंग आरोपी की पत्नी मारपीट के कारण बच्चों को लेकर अपने मायके में जीविकोपार्जन(earn a living) कर रही है।
Singrauli news : प्रत्यक्ष दर्शी बताते हैैं कि आरोपी आये दिन शराब के नशे में धुत्त होकर परिजनों(next of kin) के साथ मारपीट करना इसकी आदत में शुमार है। आज की घटना को देख आस-पास के लोग जहां दहशत में आ गये। वहीं गांव में उक्त घटना के बाद सनसनी फैल गयी।
Singrauli news : आरोपी की तलाश में पुलिस,महिला की हालत नाजुक
पिता की हत्या करने के बाद आरोपी(accused) फरार हो गया है। जहां एसडीओपी व टीआई ने आरोपी की धर पकड़ के लिए अलग-अलग टीम गठित कर रवाना कर दिया है। जहां सूत्र बता रहे हैं कि पुलिस उसके ठिकानों पर जगह-जगह दबिश दे रही है।
Singrauli news : बरगवां पुलिस का दावा है कि आरोपी को शीघ्र ही पकड़ लिया जायेगा। वहीं मृतक की पत्नी बचाव बचाव करने पहुंची तो आरोपी ने अपनी मॉ को भी नहीं बक्सा(box)और आरोपी ने उस पर लाठी के प्रहार से पैर भी फै्रक्चर हो गये। पुलिस कहना है कि महिला घटना स्थल से ही अचेत हालत में है।