Singrauli news : सिंगरौली 22 मार्च। ननि महापौर रानी अग्रवाल के अध्यक्षता एवं मेयर इन काउंसिल के सदस्य शिव कुमारी, रीता देवी प्रजापति, अंजना शाह, श्यामला, अर्चना विश्वकर्मा, खुर्शीद आलम, सत्रुधन लाल शाह, ननि आयुक्त पवन कुमार सिंह के
Singrauli news : मौजूदगी में एमआईसी की बैठक निर्धारित समयानुसार निगम के अधिकारी सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में नगर के विकास से संबंधित प्रस्तावों पर चर्चा उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई। जिसके तहत पूर्व बैठक की कार्रवाई की पुष्टि की गई एवं वित्तीय वर्ष 2022-23 के प्रस्तावित आय 33736.45 एवं प्रस्तावित व्यय 27207.70 लाख थी।
Singrauli news : जिसके विरूद्ध माह जनवरी 2023 तक क्रमश: वास्तविक आय 17520.31 लाख तथा वास्तविक व्यय रूपये 10090.53 लाख हुआ।
वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए विभिन्न शाखाओं प्रभारियो से प्राप्त आकड़ों के आधार पर अनुमानित आय 33768.13 लाख तथा अनुमानित व्यय 29930 लाख के बजट को विचारोपरांत सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान करते हुये परिषद की ओर भेजने का निर्णय लिया गया।
Singrauli news : वहीं ट्रान्सपोर्ट नगर वार्ड क्र.45 नौगढ़ में निर्मित दुकानों का आरक्षित(reserved) मूल्य एवं आवंटन की शर्तो को स्वीकृति प्रदान की गई।
साथ ही मछली मार्केट बैढऩ में निर्मित दुकानों के आरक्षित मूल्य एवं आवंटन की स्वीकृति प्रदान करते हुये यह निर्णय लिया गया कि सर्वे सूची में अंकित व्यक्तियों(persons) को प्राथमिकता के आधार पर दुकानों का आवंटन किया जाये।
Singrauli news : वहीं यूआईडीएस एमटी योजना अंतर्गत मोरवा में जल प्रदाय के लिए बिजुल नदी में निर्मित बैराज के संचालन संधारण के संबंध में स्वीकृति प्रदान करते हुये बैराज के पास स्थित विद्यालय में भी नल के माध्यम से पेयजल(Drinking Water) उपब्ध कराने का निणर्य लिया गया।
वहीं मुड़वानी डैम को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किये जाने के साथ-साथ संचालन संधारण कार्य के संबंध के साथ-साथ मुड़वानी डैम ईकोपार्क में आने वाले वाहनों से पार्किग शुल्क एवं यात्रियों से प्रवेश शुल्क के दरों की स्वीकृति(Acceptance) प्रदान की गई।
Singrauli news : बैठक में संविदा पदों की भर्ती के चयन प्रक्रिया के लिए एजेंसी निर्मित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई तथा शासन स्तर से स्वीकृत उपयंत्री(Deputy Minister), समयपाल के रिक्त पदो के विरूद्ध
कर्मचारी चयन मण्डल द्वारा घोषित परिणामों के अनुसार संचनालय नगरीय निकाय एवं विकास विभाग मप्र भोपाल से प्राप्त निर्देशों के तहत कार्रवाई(action) करने से संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई।
Singrauli news : बैठक में वार्ड क्र. 41 गनियारी पीएम आवास योजना में चल रहे विद्युतीकरण कार्य की स्वीकृति प्रदान करते हुये गुणवत्ता के साथ समय (Time)सीमा में कार्य पूर्ण कराये जाने का निणर्य लिया गया।
वहीं डे एनयूएलएम के कौशल प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट घटक अंतर्गत वित्तीय वर्ष के लक्ष्य अनुसार 870 हितग्राहियो कों कौशल प्रशिक्षण देकर युवाओं को आत्म निर्भर(Dependent )बनाने से संबंधित प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान की गई।