Singrauli news : सिंगरौली 23 मार्च। चितरंगी तहसील क्षेत्र के दुधमनिया सर्किल में कल मंगलवार को हुई बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से दर्जनों(dozens) गांवों की फसलें चौपट हो गयी हैं।
आज एसडीएम विकास सिंह ने राजस्व अमले के साथ एक दर्जन गांवों में पहुंच ओला बारिश(Rain) से प्रभावित खेतों का मुआयना किया।
Singrauli news : गौरतलब हो कि कल मंगलवार 21 मार्च को राजस्व मण्डल क्षेत्र दुधमनिया के दर्जनों गांवों में बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से दलहनी,तिलहनी सहित रबी, सब्जी एवं महुआ फूल, आम के बौर को भारी नुकसान(damage) हुआ है।
Singrauli news : इस ओलावृष्टि से अन्नदाताओं की आर्थिक कमर टूट गयी है। आज एसडीएम विकास सिंह ने नायब तहसीलदार जान्हवी शुक्ला व आरआई शिवनंदन सिंह सहित संबंधित हल्का के पटवारी के साथ ओला से प्रभावित(to Baghdari) गांवों का मुआयना किया।
Singrauli news : जहां आधा दर्जन गांवों में 50 फीसदी से अधिक फसलों को क्षति पहुंची है। जिसमें ग्राम पोंड़ी तृतीय, बरगवां, दुधमनियां, बगदरी(Bagdari), बगैया, धौरहवा गांव शामिल हैं।
वहीं इतने ही गांवों में 25 से 50 फीसदी फसलों को नुकसान हुआ है। एसडीएम ने चार दिनों के अंदर सर्वे कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित(directed) किया है।
०००००००००
Singrauli news : इनका कहना है
ओला प्रभावित गांवों का मुआयना किया गया। करीब आधा दर्जन गांवों में 50 फीसदी से अधिक व इतने ही गांवों में 25 से 50 फीसदी फसलों को नुकसान( damage)हुआ है। सर्वे कार्य चार दिन में पूरा करा लिया जायेगा।
विकास सिंह,एसडीएम,चितरंगी
