Singrauli news : सिंगरौली 23 मार्च। चैत्र नवरात्रि का आज बुधवार से शुंभारंभ हो गया। नवरात्रि के पहले दिन देवी के शैलपुत्री स्वरूप की उपासना कर श्रद्धालुओं ने विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि(Prosperity) की कामना किये।
Singrauli news : नवरात्रि पर्व को लेकर शक्तिनगर स्थित शक्तिपीठ मॉ ज्वालामुखी व यूपी सोनभद्र जिले के कुड़ारी स्थित मॉ कुण्डवासिनी मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं ने जोश-खरोश व उत्साह के साथ पहुंच मॉ का पूजन अर्चन कर अपनी मुरादें पूरी होने के लिए आशीर्वाद(Blessings) मांगा।
Singrauli news : बताते चलें कि आज चैत्र नवरात्रि के पहले दिन शक्तिपीठ मॉ ज्वालामुखी मंदिर का पट अलसुबह साढ़े 4 बजे पट खुलने के बाद श्रद्धालुओं(devotees) की लंबी कतारें देखी गयी।
Singrauli news : वहीं मॉ ज्वालामुखी का दर्शन पाने लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं(devotees) ने मत्था टेककर सुख-शांति के लिए आशीर्वाद मांगा। वहीं मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं ने हवन, पूजन किया।
Singrauli news : इधर बतातें चले नवरात्रि पर्व को लेकर भक्तों ने कलश स्थापना कर पूजन अर्चन में जुट गये। माता के भक्तों की सुविधा और सुरक्षा के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था(Arrangement) व कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच श्रद्धालुओं की कतारें लगने लगी थी।
इस दौरान भारी संख्या में पुलिस(Police) बल शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए तैनात रही।