Singrauli News : जिसके संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह ने एक बार फिर से सभी बीईओ एवं संकुल प्राचार्यों को नोटिस जारी कर भुगतान करने संबंधी कल 26 अप्रैल को पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया है।
Singrauli News : चितरंगी के करीब 5 सैकड़ा नव नियुक्त शिक्षकों को कई महीने का वेतन ब्लाक शिक्षा अधिकारियों के लापरवाही से भुगतान नही किया जा रहा है। जिसके संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह ने एक बार फिर से सभी बीईओ एवं संकुल प्राचार्यों को नोटिस जारी कर भुगतान करने संबंधी कल 26 अप्रैल को पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया है। वही नवनियुक्त शिक्षक भी अब आन्दोलन की राह अख्तियार करने का मन बना रहे हैं।
दरअसल जिले के देवसर, चितरंगी एवं बैढऩ विकास खण्ड क्षेत्र में पदस्थ नवनियुक्त तकरीबन 5 सैकड़ा शिक्षकों को कई महीने का वेतन संकुल प्राचार्यों, भुगतान अथार्टी एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारियों की लापरवाही से भुगतान नही हो पा रहा है। सूत्र बतातें हैं कि सबसे ज्यादा 423 बैढऩ विकास खण्ड के नवनियुक्त शिक्षक हैं।
वही 24 देवसर एवं 31 चितरंगी विकास खण्ड क्षेत्र के हैं। जिन्हें वेतन भुगतान करने में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारियों के द्वारा कई महीने से आना कानी एवं तारीख पर तारीख दी जा रही है। नवनियुक्त शिक्षकों में ऐसे क ई शिक्षक हैं जिन्हें 5 महीने से अधिक समय का वेतन भुगतान लंबित कर रखा है। यह समस्या बैढऩ विकास खण्ड में सबसे ज्यादा है।
बताया जाता है कि बीईओ दफ्तर बैढऩ में पदस्थ लिपिक एवं बीईओ के कारण भुगतान नही हो पा रहा है। भुगतान करने में एक न एक रोड़ा लगाकर परेशान किया जा रहा है। जिसके चलते नवनियुक्त शिक्षकों का वेतन कई महीने का लंबित है। आरोप लगाया जा रहा है कि बैढऩ विकास खण्ड में लेन-देन के चलते भुगतान लंबित है।
शिक्षक वेतन के लिए बीईओ दफ्तर का चक्कर काट रहे हैं। लेकिन उन्हें तारीख पर तारीख मिल रही है। फिलहाल 5 सैकड़ा नवनियुक्त शिक्षकों का वेतन कई महीने का लंबित होने और भुगतान न किये जाने को लेकर सबसे ज्यादा बैढऩ के बीईओ सवालों में घिरते जा रहे हैं।
बीईओ एवं लिपिक को हटाने कलेक्टर से मिलेंगे शिक्षक
कई महीने के लंबित वेतन भुगतान को लेकर नवनियुक्त शिक्षक परेशान हैं। इनका कहना है कि शत प्रतिशत शिक्षक दूसरे जिले के हैं और यहां किराये के मकान में हैं तथा बारबार घर से भरण पोषण के लिए रकम मांगना अच्छा नही लगता। बीईओ ऑफिस में भर्रेशाही मची है।
यहां लेन-देन वालों का बोलबाला है। बीईओ बैढऩ समेत देवसर,चितरंगी क्रियाकलापों से परेशान होकर शीघ्र कलेक्टर से मिल कर ज्ञापन दिया जाएगा। जिसमे बैढऩ में पदस्थ ब्लाक शिक्षा अधिकारी एवं लिपिक को तत्काल हटाये जाने की मांग की जाएगी। कुछ शिक्षकों का कहना है कि बीईओ बैढऩ दफ्तर में हम लोगो की बातें नही सुनी जा रही है।
Singrauli News : डीईओ के आदेश पर भारी बीईओ
जानकारी के अनुसार नवनियुक्त शिक्षकों के लंबित वेतन भुगतान कराये जाने के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी सिंगरौली एसबी सिंह ने तीनों विकास खण्ड के बीईओ एवं संकुल प्राचार्यों तथा आहरण संवितरण अधिकारी को क्रमश: 17 जनवरी , 7 फरवरी के साथ-साथ 16 अप्रैल को फिर से तीसरी बार पत्र जारी किया है।
डीईओ ने 16 अप्रैल को विशेष पत्र जारी कर सभी विकास खण्ड अधिकारियों एवं संकुल प्राचार्यों पेमेंट आथर्टी को निर्देशित किया है कि आज 25 अप्रैल तक नवनियुक्त शिक्षक प्राथमिक, माध्यमिक एवं उमावि के लंबित भुगतान कर कल 26 अप्रैल को पालन प्रतिवेदन दे। अन्यथा भुगतान लंबित होने पर संबंधितजनों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव सक्षम अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।